PM मोदी बोले- भारत के डॉक्टरों पर दुनिया की निगाहें, आज देश में बन रहे PPE और मास्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संकट विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट है. पीएम ने बताया कि आज देश में ही PPE किट और N-95 मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
-
कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी का संबोधन
-
देश के डॉक्टरों पर दुनिया की नजरें: PM मोदी
-
विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट कोरोना: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज सबसे बड़ा संकट आया है, जैसे विश्व युद्ध के बाद दुनिया बदल गई. वैसे ही कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले वैश्विकरण को लेकर आर्थिक मसले पर चर्चा होती थी, लेकिन अब मानवता के आधार पर चर्चा करना जरूरी होगा. स्वास्थ्य के मामले में भारत ने पिछले 6 साल में बड़े फैसले लिए हैं, हम चार पिलर पर काम कर रहे हैं.
संबोधन में पीएम मोदी बोले कि आज आयुष्मान भारत की वजह से देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को राहत पहुंची है और उनका मुफ्त में इलाज हुआ है. हमारा लक्ष्य है कि देश में वैश्विक लेवल की मेडिकल सुविधाएं शुरू की जाएं, इसके अलावा हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है.
I would like to highlight the success of India’s National Nutrition Mission that is helping youngsters and their Mothers.
India is working twenty four by seven to eliminate TB by 2025.
This is five years ahead of the global target of 2030: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 1, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि आज स्वास्थ्यकर्मी एक सैनिक की तरह काम कर रहे हैं और देश के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना वायरस नहीं दिखता है, लेकिन कोरोना वारियर्स की मेहनत आज दिख रही है. पीएम ने कहा कि दुनियाभर की निगाहें आज भारत के डॉक्टरों पर टिकी हैं.
पीएम ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत समेत कई अहम योजनाओं ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम में एक नई जान फूंकी है.
I want to state it clearly- violence, abuse and rude behaviour against front-line workers is not acceptable: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 1, 2020
मेक इन इंडिया के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में पीपीई किट, N-95 मास्क बन चुके हैं और सब मेड इन इंडिया हैं. देश में आरोग्य सेतु ऐप बनाई गई है और अबतक 12 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं.
देश में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही घटनाओं पर पीएम मोदी ने कहा कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा सरकार की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इंश्योरेंस की सुविधा की गई है.