लाकडाउन में 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया इग्नाईट एजूकार्प

आभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए दी जा रही है रियायतें

0 212

बठिंडा. प्रसिद्ध एजुकेशन इंस्टीच्यूट इग्नाईट एजूकार्प ने लाकडाउन के बीच छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए अभियान चला रखा है। इसमें जहां अब तक बच्चों को आनलाइन एजुकेशन रके माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है वही लाकडाउन खुलते ही छात्रों के लिए आफ लाइन क्लासेंस की तैयारियां भी शुरु कर दी है।

  • कोविड से बचने के लिए हेल्थ मनिस्ट्री व जिला प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करने व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते क्लासों को शुरू करने की रुपरेखा तैयार की गई है व इसमें आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा। संस्थान ने लाकडाउन के कारण आर्थिक संकट के मद्देनजर बच्चों से ली जाने वाली फीसों में भी भारी कमी करने का फैसला लिया है। इससे जहां बच्चों को अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ कम होगा वही छात्र शिक्षा हासिल करने से वंचित नहीं रह सकेंगे।
  • संस्थान ने 8वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज्योलोजी, बाटनीं, एसएसटी व ईग्लिस के अलग-अलग टीचर पढ़ाएंगे। जिनकी फीस क्रमश आठवीं कक्षा के लिए 22,500,  नौवीं के लिए 27,000 व दसवीं के लिए 30,000 रुपए होगी। इसी तरह 10+1(मेडिकल व नानमेडिकल) में एडमीशन लेने पर फीस 96,300 रुपए है जिसमें उन्हें दो साल 11वीं व 12वीं दोनों वर्षों की पढाई करवाई जाएगी। जिसमे बोर्ड व कंप्पीटिशन दोनों पढ़ाया जाएगा।   

    रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 100 फुटी रोड नजदीक भागू रोड स्थित इग्नाइट आफिस में संपर्क किया जा सकता है। वही फोन नंबर-98148-69643, 98152-50009, 97815-20500 पर भी संपर्क कर सकते हैं।  

    संस्थान के एनटीएसई-2019 स्टेज-1 परीक्षा में सभी विद्यार्थी पास हुए है व जेईई मेन्स की जनवरी 2020 परीक्षा में 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। संस्था के सभी टीचर्स कोटा व दिल्ली से 10 से 20 साल के अनुभवी है। जानकारी देते हुए संस्थान के सहसंस्थापक ओपी पाठक ने बताया कि वर्तमान में इंस्टीच्यूट में आनलाइन क्लासे लग रही है वही उम्मीद की जा रही है कि सरकार नियमों व शर्तों के साथ आफलाइन क्लासों की अनुमति भी प्रदान कर देंगी। इस दौरान संस्थान की तरफ से सरकार द्वारा दी जाने वाली गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करने के साथ इस बात को सुनिश्चत किया जाएगा कि छात्रों में सोशल डिस्टेंस की पालना सख्ती से हो वही रखी जाने वाली सावधानियों का हर कोई पालना करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.