बड़ी खबर- IRCTC स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग होगी शुरू, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सभी IRCTC स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Train Ticket Booking) के लिए मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी उन सभी ट्रेनों के लिए है जो वर्तमान में दौड़ रही हैं और जो 1 जून से चलना शुरू करेंगी.

0 1,000,170

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला करते हुए 230 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को वर्तमान 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. यह 31 मई की बुकिंग डेट के सुबह 8 बजे से लागू होगा. इन स्पेशल ट्रेनों में पार्सल और लगेज बुकिंग को भी मंजूरी दे दी गई है. साथ ही, अब स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Train Ticket Booking) के लिए मंजूरी मिल गई है. ये मंजूरी उन सभी ट्रेनों के लिए है जो वर्तमान में दौड़ रही हैं और जो 1 जून से चलना शुरू करेंगी. वर्तमान में भारतीय रेलवे 30 एसी स्पेशल ट्रेन चला रहा है और 1 जून से 200 IRCTC स्पेशल ट्रेनें चलना शुरू करेंगी. भारतीय रेलवे के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग और प्रीमियम तत्काल बुकिंग के नियम इन IRCTC स्पेशल ट्रेनों के लिए सामान्य टाइम टेबल वाली ट्रेनों के समान रहेंगे.

कब से शुरू होगी तत्काल टिकट की बुकिंग- रेल यात्री एक 1 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा 31 मई की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यानी यात्री 1 जून को सफर के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे के बाद तत्काल टिकट ले सकेंगे.

आपको बता दें, भारतीय रेल ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, टिकट बुकिंग 22 मई से शुरू हो गई है. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी.

रेलवे के मुताबिक सभी 230 ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग और कैंसिलेशन स्टेशनों के काउंटर, डाकखानों, यात्री सुविधा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के जरिये शुरू की गई है.

भारतीय रेलवे के जारी बयान के मुताबिक ट्रेनों के टिकटों के रिजर्वेशन में करेंट और तत्काल कटेगरी के आरक्षण को भी अनुमति दे दी गई है. यह सारा प्रावधान ट्रेनों के नियमित ट्रेनों के तौर पर किया गया है.  अब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुकिंग के अलावा लोग रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर के ज़रिए भी अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.

अब कैसे और कब होगी तत्काल टिकट की बुकिंग (Tatkal Ticket Booking)-अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है. एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है. चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही टिकट खत्म हो जाते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर लॉग इन करें या फिर काउंटर पर पहुंचे. आपको बता दें कि इन नियमों में बदलाव को लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है. इसीलिए हम आपको पहले से चल रहे नियमों के बारे में बता रहे हैं…

कई बार यात्री इस बात को लेकर भ्रम में रहते हैं कि तत्काल टिकट की बुकिंग कब होती है. मान लीजिए कि आप 1 जून को यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले यानी 31 मई को सुबह 10 बजे  या फिर 11 बजे टिकट बुक करनी होगी.

तत्काल टिकट की बुकिंग पर एक चीज और ध्यान देनी जरूरी है कि आपको यात्रा के दौरान अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा. यदि कई यात्री साथ में हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी.

ट्रेन यात्रा के दौरान पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी.

यदि आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलता. रेलवे की ओर से पूरी राशि काट ली जाती है. हालांकि ट्रेन के कैंसल होने या फिर डायवर्ट होने की स्थिति में उस स्टेशन से न गुजरने, जहां से आप सवार होना चाहते हैं तो आपको कैंसल कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.