महाराष्ट्र के बाद बंगाल भी घरेलू उड़ान शुरू करने के मूड में नहीं, ममता करेंगी केंद्र से बात
घरेलू उड़ान (Domestic Flight Services) को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि राज्य चक्रवात अम्फान से हुए नुकसान के प्रबंधन में व्यस्त है.
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 30 मई तक कोलकाता हवाई अड्डे पर और 28 मई तक बागडोगरा हवाई अड्डे पर सेवाओं को स्थगित करने का अनुरोध करने के लिए कहा है. बता दें कि महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 19 मई के अपने लॉकडाउन (Lockdown) आदेश में अब तक संशोधन नहीं किया है, जिसमें केवल कुछ खास तरह की उड़ानों को ही अनुमति दी गई है.
स्पेशल ट्रेन को भी रोकने की कि अपील
बनर्जी ने कहा कि राज्य में लौटने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए घर में क्वारनटाइन किया जाएगा और प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. लेकिन सरकार इसमें सहयोग करे. उन्होंने कहा, “घर से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है. लेकिन आपको क्वारनटाइन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.” वायस आ रहे लोगों लिए प्रत्येक जिले में परीक्षण सुविधाएं होंगी.
किसी भी धार्मिक सभा को रोकने पर एमएचए के आदेश का हवाला देते हुए, बनर्जी ने लोगों से इस साल घर पर ईद-उल-फितर मनाने का आग्रह किया है. “कृपया हमारे साथ सहयोग करें. बंगाली नव वर्ष लॉकडाउन और कोरोनोवायरस महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका, अन्नपूर्णा पूजा आयोजित नहीं की जा सकी, कृपया अब ईद की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होने से बचें. एक बड़ी सभा कुछ ही सेकंड में संक्रमण का कारण बन सकती है.”