वंदे भारत: जल्द भारत लौटेंगे पाक में फंसे भारतीय नागरिक, वाघा-अटारी बार्डर से होगी वतन वापसी
पाकिस्तान (Pakistan) के अलग-अलग शहरों में 300 भारतीय करीब दो महीनों से फंसे हुए हैं. सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही इन भारतीय नागरिकों की वापसी होगी.
उच्च-स्तरीय सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद (Islamabad) में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) इन नागरिकों के लगातार संपर्क में बना हुआ है और इनकी देश वापसी भी जल्द शुरू होगी. इनमें से अधिकतर कश्मीरी छात्र हैं. वहीं पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से भी लोग पाक यात्रा पर गए थे और लॉकडाउन के बाद फंस गए थे. सूत्रों ने बताया कि इनकी वापसी हवाई मार्ग से नहीं, बल्कि वाघा-अट्टारी बॉर्डर से होगी. लेकिन इसके लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है.
लॉकडाउन की घोषणा से पहले मार्च में ही भारत-पाक सीमा को सील कर दिया गया था और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) पर भी रोक लगा दी गई थी. तभी से यह भारतीय नागरिक पाकिस्तान में फंसे हुए हैं.
अपनी पहचान को छुपाए रखने के आग्रह के साथ एक कश्मीरी छात्रा ने न्यूज़18 को बताया कि वो जल्द से जल्द कश्मीर लौटना चाहते हैं और वो पाकिस्तान में बहुत परेशानी में हैं. छात्रा ने बताया कि वो 14 दिनों के क्वारंटाइन के लिए भी तैयार हैं, बस वो सीमा पार कर भारत आना चाहती हैं. लाहौर में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने कहा कि भारतीय उच्चायोग ने उनसे संपर्क साधा है और उनके घर लौटने के संबंध में हाल ही में जानकारी मांगी है. आपको बता दें कि बांग्लादेश में भी कई कश्मीरी छात्र फंसे हुए थे, जिन्हें मिशन वंदे भारत (Vande bharat Mission) के तहत भारत लाया गया.
लॉकडाउन महामारी के बावजूद भारत ने पाक के नागरिकों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. दो महीनों के लॉकडाउन के दौरान 234 पाक नागरिक अपने वतन लौट चुके हैं. इन्हें अट्टारी-वाघा सीमा के ज़रिए पाक जाने की अनुमति मिली थी. वहीं पाक उच्चायोग के सूत्रों ने न्यूज़18 से कहा कि करीब 185 पाक नागरिक 27 मई को पाकिस्तान लौटने वाले हैं.