PM मोदी ने किया एम्फन तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, ममता बनर्जी भी साथ
PM मोदी ने कहा- मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी.
नई दिल्ली. सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ (Super Cyclone Amphan) ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाने के बाद गुरुवार को कमजोर पड़ गया. बंगाल (West Bengal) में अम्फान से 72 लोगों की मौत हो गई और दो जिले ‘पूरी तरह तबाह’ हो गए हैं. ओडिशा में भी काफी नुकसान की खबर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित हुए इलाकों का दौरे पर हैं. वहीं, लॉकडाउन से पहले पीएम मोदी आखिरी बार 83 दिन पहले 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट के दौरे पर गए थे.
#WATCH: PM Narendra Modi conducts aerial survey of areas affected by #CycloneAmphan in West Bengal. CM Mamata Banerjee is also accompanying. pic.twitter.com/Da7NebJhws
— ANI (@ANI) May 22, 2020
कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के 57 दिनों के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर निकलेंगे. जनता कर्फ्यू से काउंट करें तो देश में लगे लॉकडाउन को 59 दिन हो गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री दिल्ली में ही रहे हैं. इतने दिनों में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही देश के अंदर और अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लिया. अब आज वो दिल्ली से बाहर निकले हैं.
यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स:-
>पीएम मोदी बंगाल में अम्फान चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर रहे हैं, इस दौरान ममता बनर्जी भी उनके साथ मौजूद हैं. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अम्फान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.
>बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शुक्रिया अदा किया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया- ‘राष्ट्रपति ने मुझे फोन कर अम्फान में हुए नुकसान की जानकारी ली. इस संकट में उनके इस सहयोग के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं.’
I sincerely thank the Hon’ble President of India @rashtrapatibhvn Shri Ram Nath Kovind Ji, for personally calling me to convey his support and concerns for the people of Bengal in this unprecedented time of crisis because of the cyclone. We are extremely grateful, Sir.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 22, 2020
PM मोदी ने कहा- मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. पश्चिम बंगाल में सौ साल के अंतराल में आए इस भीषणतम चक्रवाती तूफान ने मिट्टी के घरों को ध्वस्त कर दिया, फसलों को नष्ट कर दिया और पेड़ों तथा बिजली के खंभों को भी उखाड़ फेंका है.
>>ममता ने कहा- चक्रवात से 72 लोगों की मौत हुई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अब तक हमें मिली खबरों के अनुसार, चक्रवात ‘अम्फान’ के चलते 72 लोगों की मौत हुई है. दो जिले-उत्तर और दक्षिण 24 परगना पूरी तरह तबाह हो गए हैं. हमें उन जिलों का पुनर्निर्माण करना होगा. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करूंगी कि वह राज्य को सभी सहायता उपलब्ध कराए.’
>>ओडिशा में चक्रवात से लगभग 44.8 लाख लोग प्रभावित
अम्फान ने ओडिशा में भी भारी तबाही मचाई है जहां तटीय जिलों में विद्युत और दूरसंचार से जुड़ा आधारभूत ढांचा नष्ट हो गया है. ओडिशा के अधिकारियों के आकलन के अनुसार, चक्रवात से लगभग 44.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.