भारत में प्रति लाख आबादी पर सिर्फ 7.9 कोविड 19 मरीज, वैश्विक औसत से बहुत कम
सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि देश में कोविड 19 (Covid 19) की मृत्यु दर 0.24 है. जबकि इसका वैश्विक औसत 4.2 है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बुधवार को बढ़कर 1,06,750 हो गए हैं. साथ ही देश में अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में प्रति लाख आबादी पर कोविड 19 (Covid 19 in India) के मरीजों की संख्या 7.9 है. जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 64 है. ऐसे में भारत में दूसरे देशों की तुलना में बेहतर हालात में हैं. सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि देश में कोविड 19 की मृत्यु दर 0.24 है. जबकि इसका वैश्विक औसत 4.2 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह संतोषजनक है कि देश में अब तक 42,298 लोग कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में देश में कोविड 19 का रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 39.62 फीसदी हो गया है. मार्च में यह 7.1 फीसदी था.
उन्होंने बताया कि अगर पूरे विश्व की जनसंख्या की बात करें तो प्रति लाख आबादी पर कोविड 19 मरीजों की संख्या 64 है. जबकि भारत में यह दर सिर्फ 7.9 है. पूरे विश्व में प्रति लाख आबादी पर 4.2 मौतें हो रही हैं. जबकि भारत में यह 0.2 है.
मंत्रालय ने कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं, उनमें अमेरिका में 87,180 लोगों की मौत हो चुकी है यानी प्रति एक लाख आबादी पर यह दर 26.6 की है. ब्रिटेन में 34,636 लोगों की मौत हो चुकी है और इस लिहाज से संक्रमण से मृत्यु दर करीब 52.1 लोग प्रति एक लाख है.
इटली में 31,908 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 52.8 मृत्यु प्रति लाख, फ्रांस में मृत्यु के कुल 28,059 मामलों के साथ 41.9 मौत प्रति लाख, वहीं स्पेन में संक्रमण से 27,650 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 59.2 प्रति लाख है.
जर्मनी, ईरान, कनाडा, नीदरलैंड और मेक्सिको में यह दर क्रमश: लगभग 9.6, 8.5, 15.4, 33.0 और 4.0 मौत प्रति लाख आबादी है. चीन में कोविड-19 के कारण अब तक 4,645 लोगों की मौत हुई है और वहां मौत की दर करीब 0.3 मृत्यु प्रति लाख आबादी है.