सुपर साइक्लोन अम्फान / ओडिशा के चांदीपुर में तेज बारिश, दोपहर बाद सुंदरबन के पास टकराएगा तूफान; कोलकाता एयरपोर्ट कल सुबह 5 बजे तक बंद किया गया
साइक्लोन आज 155 से 165 किमी/घंटे की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराएगा बंगाल, ओडिशा के साथ सिक्किम और मेघालय के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट
भुवनेश्वर/कोलकाता. चक्रवात अम्फान अत्यंत तेज तूफान में बदल गया है। बुधवार को यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यह दोपहर बाद सुंदरबन के पास (पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच) 155 से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तट से टकराएगा। इस दौरान तटीय क्षेत्रों में 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कोलकाता एयरपोर्ट को ऐहतियातन गुरुवार सुबह पांच बजे तक बंद कर दिया गया है।
#WATCH Very strong winds at Odisha's Kendrapara, as cyclone 'AMPHAN' is expected to make landfall near Sunderbans in West Bengal today evening. pic.twitter.com/AHD2Wuo0ky
— ANI (@ANI) May 20, 2020
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि साइक्लोन अभी पारादीप से 110 किमी दूर है। पारादीप में हवा की रफ्तार फिलहाल 102 किमी प्रति घंटे पहुंच गई है। अगले 6 से 8 घंटे काफी अहम हैं।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ ही सिक्किम और मेघालय के लिए भी अलर्ट जारी किया है। ओडिशा और बंगाल में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। बुधवार सुबह तक ओडिशा के 11 जिलों से 1 लाख 19 हजार 75 लोग शिविर मे पहुंचाए गए। सबसे ज्यादा 32 हजार 60 लोग केंद्रापाड़ा से निकाले गए। इसे देखते हुए 1,704 राहत शिविर बनाए गए हैं।