नई दिल्ली. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की जरूरत पड़ती है तो एयरफोर्स 24 घंटे तैयार है। भदौरिया ने कहा कि हमारे देश में कभी भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी ही चाहिए। पाकिस्तान इस चिंता से मुक्त होना चाहता है उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा। भदौरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ऐसा कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या हंदवाड़ा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से बदले की कार्रवाई का डर है?
#WATCH "If the situation demands so, of course, Indian Air Force is ready 24×7", Indian Air Force Chief RKS Bhadauria to ANI when asked if his force is ready to take out any terrorist camp or launchpad across the Line of Control in Pakistan occupied Kashmir pic.twitter.com/oDRS0GLYac
— ANI (@ANI) May 18, 2020
हवाई सीमा उल्लंघन पर भी नजर
लद्दाख में चीन की ओर से हवाई सीमा के उल्लंघन की घटना पर भदौरिया ने कहा, “वहां असामान्य गतिविधियां हुई थीं। ऐसी घटनाओं पर हम नजर रखते हैं और जरूरी कार्रवाई भी करते हैं। ऐसे मामलों में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं।” नौ मई को नॉर्थ सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। उसी दौरान लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास चीन की सेना के हेलिकॉप्टर देखे गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने भी सुखोई समेत दूसरे लड़ाकू विमानों से पेट्रोलिंग शुरू कर दी।
In future, the Indian Air Force is planning to acquire 450 fighter aircraft for deployment on the northern and western frontiers of the country, said Air Force Chief RKS Bhadauria
Read @ANI Story | https://t.co/fAeEQAOkLM pic.twitter.com/flpoHeIKfN
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2020
हंदवाड़ा में इसी महीने में 8 जवान शहीद हुए
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में दो मई को आतंकियों से एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार दिया था। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था। इसके बाद 4 मई को सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.