जम्मू-कश्मीर / सुरक्षा बलों ने बड़गाम में आतंकी ठिकाने का पता लगाया, लश्कर-ए-तैयबा का मददगार जहूर वानी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह ठिकाना सुरंगनुमा था यहां से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया

0 1,000,050

श्रीनगर. कश्मीर के बड़गाम के अरिजल खानसैब में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा का मददगार जहूर वानी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह ठिकाना सुरंगनुमा था। यहां से हथियारों के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। ऐसा कहा जा रहा है कि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।

पुलिस ने चार मददगारों को भी गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान वानी के चार और सहयोगियों को पकड़ा है। सभी अरिजल खानसैब कस्बे के रहने वाले हैं। ये सभी लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट मुहैया कराते थे। यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में एक्टिव था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.