आतंकियों ने 3 घंटे पहले पैदा हुई नवजात को मारी दो गोलियां, फिर भी बच गई नन्ही जान
काबुल (Kabaul) के अस्पताल पर हुए हमले में आतंकियों ने एक नवजात बच्ची (new born baby) को दो गोलियां मारी लेकिन फिर भी वो बच गई.
एक तरफ आतंकियों की बेरहमी कि उन्होंने 3 घंटे पहले पैदा हुई बच्ची पर भी रहम नहीं खाया और उस पर दो बार गोलियां चलाईं और दूसरी तरफ ईश्वर का इंसाफ की दो गोलियां खाने के बाद भी बच्ची बच गई.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में काबुल के मैटरनिटी हॉस्पिटल में कुछ आंतकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में कुल 24 लोग मारे गए. इसमें बच्चों की मांए, नर्स और दो नवजात बच्चे भी शामिल हैं. लेकिन एक नवजात बच्ची दो गोलियां खाने के बाद भी बच गईं. हालांकि दुख की बात ये है कि उस बच्ची की मां हमले में मारी गईं.
इस हमले की जद में 3 घंटे पहले पैदा हुई एक बच्ची भी आ गई. नवजात बच्ची के पैर में दो गोलियां लगीं. हमले में 24 लोग मारे गए और बच्ची के साथ करीब 15 लोग घायल हुए. बाद में सभी आतंकवादी भी मार गिराए गए.
नवजात बच्ची को काबुल के इंदिरा गांधी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. बच्ची की मां नाजिया का इस हमले में निधन हो गया. गमजदा पिता रैफुल्ला ने अपनी बच्ची को मां का नाम दिया है. पिता ने उसका नाम नाजिया ही रखा है.
इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि एक अफगानी मां ने हमले में मारी गई या घायल हुईं 20 मांओं के नवजात बच्चे को अपना दूध पिलाएंगी. डॉक्टरों ने इस बारे में जानकारी दी है.