जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए यात्रियों के लिए जरूरी नियम

जल्द ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना के साथ एएआई ( Airports Authority of India) ने कुछ कदम जारी किए हैं, जिनका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा.

0 100,255

नई दिल्ली. लगभग 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार (Government of India) अब विमान सेवा भी जल्द शुरू कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार 17 मई से बाद एयरपोर्ट खोलने की घोषणा कर सकती है. एएआई (Airports Authority of India) ने जल्द ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना के साथ, कुछ कदम जारी किए हैं जिनका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा. AAI ने ट्वीट पर इस बार में जानकारी दी है.

आइये आपको बताते हैं इन नियमों के बारे में:
 >> केवल वेब-चेकइन की अनुमति है

>> कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

>> फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा.

>> मास्क और हाथ के दस्ताने जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनना सबके लिए जरूरी

>> 4 फीट की दूरी बनाकर रखनी सबके लिए जरूरी

>> एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी

>>  यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं

दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कम्पनियां करती हैं, एएआई नहीं. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि यात्री अब विमान में अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर ले जा सकता है. सरकारी प्राधिकरण ने ट्वीट किया कि घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा.

उसने कहा कि सभी यात्रियों को दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें ‘आरोगय सेतु ऐप’ डाउनलोड करना, मास्क और अन्य निजी सुरक्षा उपकरण पहनना, सह-यात्रियों से चार फुट की शारीरिक दूरी रखना, वेब-चेकइन करना, अपने बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना, लगातार हाथ धोना या उन्हें संक्रमण मुक्त करना, हमेशा अपने साथ सैनिटाइजर की 350 मिलीलीटर की बोतल रखना और हवाई-अड्डा कर्मचारियों के साथ सहयोग करना अनिवार्य है.

भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगा है. देश में कोविड-19 के 81,900 से अधिक मामले हैं और अभी तक 2,600 लोगों की इससे जान जा चुकी है.

19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स
लगभग 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. इसके बाद अब सरकार जल्द ही फ्लाइट सेवा भी शुरू करने जा रही है. खबर है कि रेलवे की तरह की लोगों को घर पहुंचाने के लिए एअर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है. इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से होंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.