50 लाख रेहड़ी वालों को सरकार का तोहफा, नई स्कीम के तहत देगी 5 हजार करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) के लिए 5,000 करोड़ रुपये के स्पेशल क्रेडिट फैसिलिटी का ऐलान किया है. एक महीने के अंदर इस स्कीम को लॉन्च कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. इकोनॉमिक पैकेज (Economic Package) के दूसरे दिन के ऐलान के दौरान केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी (Special Liquidity Plan) मुहैया कराने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के इस कदम करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिल सकेगा.
Government to support nearly 50 lakh street vendors
Rs 5000 cr Special Credit Facility for #StreetVendors; #AatmaNirbharBharatPackage pic.twitter.com/MKKRQUwV2N
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 14, 2020
10 हजार रुपये वर्किंग कैपिटल
इस स्कीम को एक महीने के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बताया कि प्रति स्ट्रीट वेंडर्स केंद्र सरकार 10,000 रुपये का वर्किंग कैपिटल (Working Capital for Street Vendors) मुहैया करायेगी. सरकार ने बताया कि जो स्ट्रीट वेंडर्स के बीच डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देंगे, उन्हें अतिरिक्त लाभ भी दी जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के ऐलान के बाद बीते दिन दिन से वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने इकोनॉमिक राहत पैकेज की विस्तृत जानकारी दे रही हैं. पहले दिन उन्होंने छोटे एवं कुटीर उद्योगों के लिए ऐलान किया. दूसरे दिन उन्होंने गरीब, प्रवासी मजदूर और छोटे व सीमांत किसानों के लिए ऐलान किया.