Punjab/ पहली बार 1 दिन में 25 श्रद्धालुओं समेत 29 मरीज डिस्चार्ज, पिछले 12 दिन में 116 हुए ठीक

सूबे में एक और माैत, अब तक 35, 12 नए केस आने से मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1962 जालंधर में हालात सबसे खराब, पिछले 12 दिनाें में 108 संक्रमित, दूसरे दिन भी 1 परिवार के 8 लोग पॉजिटिव

जालंधर. सूबे के लिए मंगलवार राहत भरा रहा। अमृतसर में 25 श्रद्धालुओं समेत सूबे में 29 लाेगाें ने काेराेना काे मात दी। ऐसा पहली बार है जब 1 दिन इतने मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 12 दिन में ही 116 ने कोरोना को मात दी है। 30 अप्रैल तक सूबे में 110 मरीज ठीक हो चुके थे। अमृतसर में सभी श्रद्धालु बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जै-कारे लगाते घरों को रवाना हुए। मरीजों का कहना था कि वाहेगुरु की कृपा से ही कोरोना कोमात दी है। उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही हिम्मत नहीं हारे थे। ठीक होने वाले श्रद्धालुओं में बच्चे, जवान, बुजुर्ग व महिलाएं हैं।

लुधियाना में डिस्ट्रिक्ट मंडी अफसर जसबीर कौर, बीडीपीओ नवदीप कौर और फूड इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। मानसा व मोहाली में भी एक-एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक आने वाले दिनों में ठीक होने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 25 मार्च तक सूबे में 313 संक्रमित थे। इसके बाद श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के संक्रमित होने से आंकड़ा अब 1962 पहुंच गया है। सोमवार को 12 नए केस आए और अमृतसर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। जालंधर में 9, लुधियाना, कपूरथला और रोपड़ से एक-एक केस आया। अब तक 35 मौतें हो चुकी हैं इनमें 2 बाहरी राज्यों के हैं।
जालंधर: 5 माह की बेटी समेत 9 लोग संक्रमित
सूबे में सबसे ज्यादा खराब हालात जालंधर में हैं। पिछले 12 दिनों में 108 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 30 अप्रैल तक जालंधर में 89 लोग संक्रमित थे। सोमवार को 5 माह की बच्ची समेत 9 नए केस आए। इनमें ट्रांसपोर्ट नगर के गुज्जा पीर स्थित न्यू गोबिंद नगर के एक ही परिवार के 8 लाेग हैं। इनमें 5 माह की बच्ची भी है। इसके अलावा एक अन्य महिला पाॅजिटिव पाई। जिले में सोमवार को भी 1 परिवार के 9 लोग संक्रमित पाए गए थे। आंकड़ा अब 197 पहुंच गया है।

अमृतसर में एचआईवी पीड़ित की कोरोना से मौत
शहर में मंगलवार को एचआईवी पीड़ित मिथन स्वामी (39) की जीएनडीएच की आईसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। जिले में यह चौथी मौत है। 4 मई को तबीयत खराब होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। अस्पताल में टैस्ट सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 9 मई को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था।
चंडीगढ़ में 3 माह का बच्चा व एक डॉक्टर समेत 7 पॉजिटिव
शहर में मंगलवार को 7 नए पॉजिटिव केस आए। अब चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 187 तक पहुंच गई है। मंगलवार को जो नए मामले सामने आए हैं उनमें चंडीगढ़ पुलिस की एक लेडी कॉन्स्टेबल और एक डॉक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा एक 3 महीने का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पटियाला में सीबी नेट मशीन से कोरोना टेस्ट शुरू, अब 2 घंटे के भीतर आएगी रिपाेर्ट
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच बढ़ाते हुए पटियाला से सीबी नेट मशीन से कोरोना जांच की शुरुआत कर दी गई है।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की मंजूरी मिलने के बाद यहां 16 काेराेना टेस्ट लिए गए। जल्द सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में भी सीबी नेट से कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कार्टिलेज खरीद के लिए आॅर्डर दिया है।
पहले: मौजूदा जांच में न्यूक्लिक एसिड (आरएनए) मरीज के स्वैब से लैब में निकाला जाता है। यह काम रियल टाइम मैथेड से मैनुअल किया जाता है। न्यूक्लिक एसिड निकालकर उसे पीसीआर मशीन में रन करना होता है। इस पूरी प्रक्रिया में 4 से 5 घंटे लगते हैं।
अब : सीबीनेट कार्टेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन में मैनुअल काम करने का झंझट नहीं है। एक बार सैंपल लगा मशीन चला दें तो दो घंटे में जांच पूरी हो जाती है।  रिजल्ट भी जल्दी मिल जाता है।

लुधियाना डीएमसी का वॉर्ड ब्वॉय पॉजिटिव, 100 से ज्यादा क्वारेंटाइन

लुधियाना में मंगलवार को डीएमसी हॉस्पिटल का एक अन्य वॉर्ड ब्वॉय पॉजीटिव पाया गया है। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अश्वनी चौधरी ने बताया कि हम जरूरत के मुताबिक अन्य स्टाफ मेंबर्स की सैंपलिंग लेंगे। अभी हॉस्पिटल के 100 से ज्यादा स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है। हॉस्पिटल में 5000 से भी ज्यादा स्टाफ कार्यरत है।

बठिंडा जिले के लिए सुकून देने वाली खबर है कि यहां 27 श्रद्धालु एकांतवास पूरा कर घर लौट गए हैं वहीं 64 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह मानसा से भी राहत की खबर है क्योंकि यहां पर एक और काेरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को बठिंडा में अधिकारियों ने बताया कि एकांतवास पूरा कर चुके सभी की एक्स-रे और ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उनको घर भेज दिया गया और उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया। वहीं बच्चों की स्कूलों की पढ़ाई के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बुक्स व स्टेशनरी शॉप्स को खोलने की इजाजत दे दी है, वहीं साथ ही रियल एस्टेट व प्रॉपर्टी डीलर की दुकानें खोलने को छूट दी है। जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार स्टेशनरी स्टोर व बुक्स शॉप्स सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोले जा सकेंगे। वहीं रियल एस्टेट कंपनी ऑफिस व प्रॉपर्टी डीलर की दुकानें भी सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से 3 बजे तक खुलेंगी।
अफसरों ने फूल देकर रवाना किया 
तख्त श्री हजूर साहब से लौटे श्रद्धालुओं में से 27 श्रद्धालुओं का मंगलवार को एकांतवास पूरा हो गया है और उनके स्वस्थ होने पर जिला सेहत विभाग की ओर से महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी बी श्रीनिवासन, एसएसपी नानक सिंह, सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू व जिला टीकाकरण अफसर डा. कुंदन कुमार पाल उपस्थित हुए। इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों व एकांतवास पूरा करने वाले लोगों उक्त सभी अधिकारियों ने फूल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए घरों के लिए रवाना किया।

डीसी ने कहा कि बठिंडा आने के बाद इन्हें सेहत विभाग की निगरानी में सरकारी एकांतवास केंद्र में रखा गया था। एकांतवास का समय पूरा होने पर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें स्वस्थ पाया गया मंगलवार को 27 लोगों को घर भेजा गया है। एहतियात के तौर पर इनको घरों में भी अभी कुछ दिन और सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए कहा गया है।

घर भेजे गए लोगों में 15 पुरुष और 12 महिलाएं 

स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए लोगों में 15 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल है। जबकि इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। इस मौके सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू ने इन्हें मास्क लगाकर रहने, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने और हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया। मौके पर तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़, तेजनूर सिंह नोडल अफसर भी उपस्थित थे।
मंगलवार को 68 सैंपल जांच के लिए भेजे गए
डाॅ. कुंदन ने बताया कि मंगलवार काे सिविल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में चेकअप के दौरान 68 लोगों के आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल टीम द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेेजे गए हैं। सोमवार को भेजे गए सैंपलों में 64 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राहत की बात यह है कि 7 मई के बाद बठिंडा में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है।

उधम सिंह नगर की कोरोना पॉजिटिव के सोर्स का अभी तक पता नहीं

बठिंडा में अब तक 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, 40 लोग श्री हजूर साहिब व राजस्थान से वापस बठिंडा आए थे और 7 मई को उधम सिंह नगर वासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला पॉजिटिव मिली थी। लेकिन अभी तक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल रही है। महिला कोरोना पॉजिटिव कैसे और किससे हुई, यह अभी तक पता नहीं लग पाया। इनके परिवार और संपर्क में आए करीब 15 लोगों के सैंपल किए तो रिपोर्ट सभी की नेगेटिव आई। अब अधिकारी पसोपेश में है कि आखिर संक्रमण कहां से आया।

वहीं दूसरा यह भी डर है कि कहीं कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं हो रहा हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात से मना कर रहे हैं कि हमारे यहां पर कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। उनका कहना है कि अभी तक इसके कोई सुबूत नहीं मिले हैं लेकिन वृद्ध महिला के कोरोना संक्रमित होने का सोर्स न मिलना हम सब के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है।सेहत अधिकारियों की मानें तो जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है, उन पर यह वायरस जल्दी अटैक करता है। कई बार ऐसा होता है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कई लोग आ जाएं, लेकिन उससे संक्रमित सभी नहीं होंगे।
12 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 94 की रिपोर्ट नेगेटिव
सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल एक और मरीज की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई है। सिविल सर्जन मानसा डॉ. लाल चंद ठकराल ने बताया कि तंदरुस्त हुए व्यक्ति को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इससे पहले भी 8 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि बुढलाडा में चार पुलिस मुलाजिमों समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 लोगों के संपर्क में आने वाले 94 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में डॉ. रनजीत सिंह राय की अगुवाई में अब तक कुल 1150 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 33 व्यक्तियों कीे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के अलावा 1117 लोगोंं की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। सिविल सर्जन के अनुसार उक्त 33 पॉजिटिव मरीजों में से 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पहले से ही नेगेटिव आने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में से छुट्टी दे दी गई।
स्कूलों में एकांतवास व्यक्तियों की जांच
सीनियर मेडिकल अफसर बालियांवाली डाॅ. अश्वनी कुमार की अगुवाई में ब्लाॅक अधीन आते अल-अलग गांवों में बनाए एकांतवास केन्द्रों में एकांतवास किए व्यक्तियों की सेहत की जांच की जा रही है। डाॅ. अश्वनी कुमार ने बताया कि सेहत विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संबंधित संदिग्ध मरीजों को एकांतवास करने के लिए इस ब्लाॅक अधीन आते सरकारी स्कूलों को एकांतवास केंद्र बनाया गया है। इन केन्द्रों में बाहर के राज्यों या बाहर के जिलों से आ रहे व्यक्तियों को 21 दिन तक एकांतवास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.