COVID-19: महाराष्ट्र में 20000 से ज्यादा मामले, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6500 के पार
महाराष्ट्र में जहां अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली में 6 हजार से ऊपर कोरोना केस हो गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. देश के दो राज्य महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से हैं. महाराष्ट्र में जहां अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली में 6 हजार से ऊपर कोरोना केस हो गए हैं.
महाराष्ट्र में आज 1165 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 779 पर पहुंच गई.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या
कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने अंधेरी उपनगर के एक अस्पताल में शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर को अस्पताल की नौवीं मंजिल पर स्टील की छड़ से अपने पायजामे के सहारे लटक कर मरीज ने आत्महत्या कर ली. अधिकारी ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज अवसाद ग्रस्त हो गया होगा. घटना के संबंध में एमआईडीसी पुलिस थाने में दुर्घटना वश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
दिल्ली में 224 नए मामले , कुल मामले 6542 हुए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 और मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,542 हो गयी है. दिल्ली सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. ये नये मामले आठ मई को शाम चार बजे से लेकर आधी रात के हैं. वैसे इस दौरान इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 68 मरीजों की जान जा चुकी है
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 4,454 मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 2020 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. दिल्ली सरकार ने सरकारी, स्वायत्त संस्थाओं, निगमों और स्थानीय संस्थाओं के कोविड-19 से संक्रमित अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को तीन निर्दिष्ट होटल परिसरों में उपचार/पृथक-वास सुविधा देने संबंधी एक आदेश जारी किया.