कोरोना के इलाज में आजमाई जाएगी फैविपिराविर और हर्बल दवाएं, क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी
ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने एंटी वायरल दवा फैविपिराविर (Favipiravir) के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है. सीएसआईआर की लैब में इसे विकसित किया गया है.
ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के जनरल डायरेक्टर शेखर मंडे के मुताबिक, फैविपिराविर दवा चीन और जापान में इंफ्लूएंजा के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. वह आगे बताते हैं, ‘जब भी एक वायरस एक कोशिका में प्रवेश करता है, तो यह कई प्रतिकृतियां बनाता है. Favipiravir इस प्रतिकृति को बनने से रोकने का काम करता है.’