अधिकतर भारतीयों को मई या जुलाई अंत तक कोरोना संकट खत्म होने की उम्मीद : सर्वेक्षण

कई देशों ने कोरोना वायरस (Corona virus) के फैलाव को नियंत्रित किया है और पिछले कुछ दिनों में उनके यहां कोई नया मामला नहीं आया है. भारत में अधिकतर लोगों का मानना है कि यहां कोरोना संकट दुनिया के मुकाबले जल्दी समाप्त हो जाएगा.

0 999,187

मुंबई. कोरोना वायरस (Corona virus) संकट को लेकर जहां दुनियाभर में अफरा-तफरी है, वहीं अधिकतर भारतीय इस मामले में आशावादी है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में अधिकतर लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस संकट मई या जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगा. लंदन की वैश्विक बाजार शोध कंपनी ‘यूगव’ के सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में सर्वेक्षण में शामिल आधे से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस संकट के अगले तीन महीने में समाप्त होने की उम्मीद जताई. लेकिन कुछ का मानना है कि इसमें ज्यादा वक्त लग सकता है.

कई देशों ने कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित किया है और पिछले कुछ दिनों में उनके यहां कोई नया मामला नहीं आया है. भारत में अधिकतर लोगों का मानना है कि यहां कोरोना संकट दुनिया के मुकाबले जल्दी समाप्त हो जाएगा.

48 लोगों ने माना जुलाई अंत खत्म होगा संकट
सर्वेक्षण में शामिल 48 प्रतिशत लोगों को लगता है कि देश में कोरोना वायरस संकट मई या जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगा. जबकि वैश्विक स्तर पर 40 प्रतिशत लोग ही ऐसा मानते हैं. कुछ ही लगभग 32 प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि इस संकट पर अगस्त या अक्टूबर के अंत तक काबू पा लिया जाएगा. हालांकि 36 प्रतिशत लोगों को लगता है कि इससे वैश्विक हालात बदल जाएंगे.

28 अप्रैल से 1 मई के बीच हुआ सर्वेक्षण

Leave A Reply

Your email address will not be published.