ट्रंप का निजी सेवक मिला कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति बोले- अब रोज़ टेस्ट कराऊंगा
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का एक निजी सेवक कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाया गया है. ये शख्स अमेरिकी नौसेना (US Navy) से संबंध रखता है और राष्ट्रपति की निजी सेवा में तैनात था.
वाशिंगटन. अमेरिकी (US) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का एक निजी सेवक कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाया गया है. ये शख्स अमेरिकी नौसेना (US Navy) से संबंध रखता है और राष्ट्रपति की निजी सेवा में तैनात था. हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, ट्रंप का टेस्ट फ़िलहाल नेगेटिव आया है. इस घटना के बाद ट्रंप ने कहा है कि अब से वे रोज़ एक बार कोरोना संक्रमण (Covid-19) का टेस्ट कराएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया शख्स मिलिट्री की एक इलीट यूनिट का हिस्सा है जो कि राष्ट्रपति के परिवार की देख-रेख का काम करती है. ये यूनिट अक्सर राष्ट्रपति और उनके परिवार के काफी करीब रहकर काम करती है. बताया जा रहा है कि निजी सेवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप ने काफी गुस्सा भी जाहिर किया. व्हाइट हाउस ने एक बयां जरी कर कहा- हमें मेडिकल यूनिट से पता चला है कि अमेरिकी सेना से जुड़ा एक शख्स जो कि ट्रंप परिवार के साथ निजी सेवक के तौर पर काम का रहा था कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का भी टेस्ट कराया गया है और दोनों ही नेगेटिव पाए गए हैं.
क्या काम था इस शख्स का?
CNN के मुताबिक संक्रमित पाया गया शख्स फर्स्ट फैमिली के निजी कामों में उनकी सहायता करता था. वही राष्ट्रपति के भोजन की व्यवस्था का जिम्मेदार था. राष्ट्रपति के यात्रा करने के दौरान भी वह अक्सर उनके साथ ही रहता था. इस शख्स में बुधवार को कोरोना संक्रमण के लक्षण नज़र आए थे, जिसके बाद मेडिकल यूनिट ने स्का टेस्ट कराया और ये संक्रमित पाया गया. जानकारों का कहना है कि व्हाइट हॉउस तक संक्रमण का पहुंचना अच्छी खबर नहीं है. उन सभी व्यक्तियों का टेस्ट कराया जा रहा है जो इस शख्स के संपर्क में आए थे. इस बात की जाँच भी की जा रही है कि आखिर ये शख्स कहां से संक्रमित हुआ.