क्या नकली किम जोंग उन आया मीडिया के सामने, बॉडी डबल की सनसनीखेज जानकारी लीक
किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर कहा जा रहा है कि जो नई तस्वीरें सामने आई हैं, वो उसके हमशक्ल की हो सकती हैं.
प्योंगयोंग: नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. नई जानकारी के मुताबिक किम जोंग उन अपने बॉडी डबल (Body Double) का इस्तेमाल कर रहे हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन के हफ्तों गायब रहने और उनकी मौत की खबर आने के बाद, अब जो किम जोंग उन सामने आए हैं, वो बॉडी डबल यानी असली किम जोंग उन के हमशक्ल हो सकते हैं.
नॉर्थ कोरिया की स्टेट मीडिया ने पिछले दिनों किम जोंग उन की एक रिबन कटिंग सेरेमनी में हिस्सा लेते हुए दिखाया था. हफ्तों तक किम के गायब रहने के बाद उनकी पहली तस्वीरें सामने आईं थीं. 11 अप्रैल के बाद वो पहली बार शुक्रवार को टेलीविजन पर नजर आए.
इंटरनेट पर किम के हमशक्ल को लेकर मची सनसनी
इंटरनेट पर किम की नई तस्वीरों को लेकर सनसनीखेज जानकारी दी जा रही है. कई लोगों ने कहा है कि अपने हमशक्ल का इस्तेमाल करना तानाशाहों की परंपरा रही है. इसके पहले हिटलर, स्टालिन से लेकर सद्दाम हुसैन ने भी अपने हमशक्ल का इस्तेमाल किया है. कई लोगों ने कहा है कि किम कि जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें असली किम जोंग उन नहीं हैं, वीडियों में उनका हमशक्ल है. इंटरनेट पर इस तरह के दावों की बाढ़ आई हुई है.
कई लोगों ने किम की पुरानी और नई तस्वीर का मिलान करके देखा है. इनका कहना है कि किम के कान और दांत से असली नकली का फर्क किया जा सकता है. 36 साल के किम की नई तस्वीर उसकी पुरानी तस्वीर से मेल नहीं खाती है, इसलिए लोग इसे किम जोंग उन का हमशक्ल बता रहे हैं.
पूर्व सांसद ने कहा ये असली वाला किम नहीं
ब्रिटेन की एक पूर्व सांसद लुईस मेन्श ने भी इस तरह का दावा किया है. उन्होंने लिखा है कि तस्वीरों में दांत और दूसरी चीजों से साफ फर्क पता चलता है. गौर से देखने पर आपको भी पता चल जाएगा.
पूर्व सांसद लुईस मेन्श ने लिखा है कि ये वही शख्स नहीं है. लेकिन मैं इस पर बहस नहीं कर सकती. ऐसा नहीं हो सकता कि मेरी जानकारी सही नहीं हो. ये गलत नहीं हो सकता.
लुईस मेन्श ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि इस आयडिया के साथ आगे बढ़ना ठीक है या नहीं लेकिन ये दोनों शख्स एक नहीं हैं.
हालांकि कहा जा रहा है कि तस्वीरों के मिलान में कुछ लोग किम की बहुत पुरानी तस्वीरों का मिलान कर रहे हैं. अब उम्र और डायट की वजह से किम के मुंह की बनावट में बदलाव आ चुका है.
कुछ लोग किम की कलाई पर एक डॉट के निशान को दिखाकर फर्क बता रहे हैं. इनका कहना है कि ये किम असली नहीं हैं. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि ये निशान उनकी दिल की सर्जरी की वजह से आ सकता है.