कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
तेलंगाना में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की ओर से लॉकडाउन की अवधि 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है.
नई दिल्ली. तेलंगाना (Telangana) में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Chief Minister Chandrasekhar Rao) की ओर से लॉकडाउन की अवधि 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है. 29 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने वाला तेलंगाना पहला राज्य बन गया है.
कोरोना वायरस (Corona virus) पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टिप्पणियों के आधार पर तेलंगाना राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक किया जाए इसके लिए आज मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की थी. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के अनुसार लॉकडाउन चक्र कम से कम 70 दिन की अवधि का होना चाहिए.
किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैंः राव
आज शाम कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सके.’ राव ने कहा, राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दे दी गई है. चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 1096 केस हैं. 628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
यहां मिलेगी छूट
राव ने कहा, “दुनिया का कोई भी देश हमें भोजन नहीं दे सकता, हम खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भरता नहीं खो सकते हैं, इसलिए कृषि औजार बेचने वाले उर्वरक, बीज की दुकानें और प्रतिष्ठान खुले रहेंगे.” इसके साथ ही निर्माण गतिविधि और सीमेंट निर्माण और बिक्री इकाइयां भी खुली रहेंगी.
राव ने कहा, 15 मई तक राज्य के क्या हालात रहते हैं और किन चीजों में और छूट दी जा सकती है इसके लिए 15 मई को मंत्रिमंडल के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी.’
गृह राज्य भेजे जा रहे मजदूर
इस बीच बड़े पैमाने पर मानवीय अभियान के तहत राज्य सरकार अगले एक सप्ताह तक रोज़ाना 40 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की सुविधा देकर, तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित गृह राज्यों में भेजना शुरू कर दिया है. ये विशेष ट्रेनें हैदराबाद के साथ-साथ वारंगल, खम्मम, रामगुंडम, दमारचेर्ला और अन्य रेलवे स्टेशनों से बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के लिए संचालित की जाएगी.