नई दिल्ली. देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में इन दिनों ओले गिरने के साथ-साथ लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और नमी की वजह से सोमवार और मंगलवार को को भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे. कई जगहों पर ओालवृष्टि की भी आशंका है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
ये है वजह
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, ‘देश के कई हिस्सों में गर्मी है और अरब सागर में बहुत अधिक नमी है. ऐसे में उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए मौसम बिल्कुल अनुकूल हैं. पश्चिमी विक्षोभ साल भर इस क्षेत्र से गुजरता है, लेकिन इस बार हम कुछ ज्यादा ही पश्चिमी विक्षोभ देख रहे हैं.
इन इलाकों में होगी बारिश
आईएमडी के रविवार के बुलेटिन में कहा गया है कि तेज हवाओं के कारण 3 से 6 मई के बीच भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में काफी तेज बारिश हो सकती है. इस क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका है. इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी मैदानी इलाकों 4 और 5 मई को भी तेज बारिश की संभावना है.
इन इलाकों में बढ़ रही है गर्मी
दक्षिण हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और इसके अलावा उत्तरी राज्यों में पहले से ही गरज के साथ बारिश हो रही है. इस बीच 2 मई को विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में इन क्षेत्रों में हीट वेव बढ़ सकती है. इसके अलावा, चक्रवात ‘अम्फान’ अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर विकसित हो सकता है.