सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा / सेना ने वीडियो शेयर करके कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया, कल वायुसेना अस्पतालों पर फूल बरसाएगी

सेना ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी दांव पर लगाने वाले सभी वॉरियर्स का आभार जताया 3 मई को श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच फ्लाई पास्ट करेगी एयरफोर्स नौसेना अपने जंगी जहाजों पर रोशनी करेगी, आर्मी करीब हर जिले में कोरोना अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस देगी

0 999,205

सेना ने खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है। आर्मी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कोरोना वॉरियर्स को भारत सलाम करता है। उन पर देश को गर्व है। कोरोना को हराने में जुटे सभी देशवासियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को हमारा सलाम। शुक्रिया कोरोना वॉरियर्स।

 

रविवार को 2 फ्लाई पास्ट करेगी वायुसेना
3 मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एयरफोर्स 2 फ्लाई पास्ट करेगी। एक श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच होगा। इनमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी। फ्लाई पास्ट के दौरान कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाए जाएंगे। तीनों सेनाएं की तरफ से पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाए जाएंगे। आर्मी करीब हर जिले में कोरोना अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस भी देगी। नौसेना भी कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अपने जंगी जहाजों पर रोशनी करेगी।

जनरल रावत ने शुक्रवार को कहा कि डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया सरकार का यह संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल वक्त में भी जिंदगी को कैसे चलाए रखना है। तीनों सेनाएं इस वक्त देश के साथ मजबूती से खड़ी हैं। हम हर कोरोना वॉरियर के साथ हैं। हम यह लड़ाई जीतेंगे, तो यह हर नागरिक के अनुशासन और सब्र का नतीजा होगी।

आर्मी में संक्रमण के 14, नौसेना में 26 मामले

संक्रमण से आर्मी और नौसेना के जवान भी संक्रमित हो गए हैं। आर्मी चीफ ने बताया कि आर्मी में सबसे पहले कोरोना से जो जवान संक्रमित हुआ था, वह अब पूरी तरह ठीक है। आर्मी में अब तक 14 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं और इनमें से 5 ठीक होकर काम पर भी लौट चुके हैं। वहीं, 19 अप्रैल को नौसेना में संक्रमण के 20 मामले सामने आए थे। मुंबई में आईएनएस आंग्रे पर तैनात 26 नाविक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन सभी को मुंबई के कोलाबा में स्थित नौसेना अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है। नेवी का कहना है कि शिप्स और सबमरीन पर कोई संक्रमण का केस सामने नहीं आया और सभी मिशन और ऑपरेशन पहले की तरह जारी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.