UAE ने किया नए इलाज का दावा, कहा- ठीक हो गए 73 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
यूएई (UAE) के विदेश मंत्रालय के स्ट्रैटेजिक कम्यूनिकेशंस विभाग की डायरेक्टर हेंड अल कतीबा ने दावा किया है कि इस नई तकनीक से 73 कोरोना वायरस संक्रमितों (Coronavirus) को ठीक किया जा चुका है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से लगभग पूरी दुनिया प्रभावित है. हर ओर इसके इलाज के लिए टीका (Corona virus vaccine) और दवा विकसित करने की कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने दावा किया है कि उसके एक रिसर्च सेंटर ने इलाज की एक और तकनीक विकसित की है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी जा सकती है.
यूएई के विदेश मंत्रालय के स्ट्रैटेजिक कम्यूनिकेशंस विभाग की डायरेक्टर हेंड अल कतीबा ने दावा किया है कि इस नई तकनीक से 73 कोरोना वायरस संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है.
BREAKING: A UAE research institute has developed a breakthrough treatment for COVID-19 which could be a game-changer in the global fight against the virus. 1/5
— هند مانع العتيبة Hend Al Otaiba (@hend_mana) May 1, 2020
उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि अबू धाबी स्टेम सेल सेंटर ने कोविड-19 के लिए एक नया इलाज विकसित किया है. जो महामारी से लड़ने में एक अभूतपूर्व कदम साबित हो सकता है. नए इलाज में रोगी के खून से स्टेम कोशिकाओं को निकालना और उन्हें फिर से सक्रिय करके रोगी के फेफड़ों में डालना शामिल है. इससे कोशिकाओं को पुनर्जीवित किया जाता है. इससे फेफड़ों की क्षमता फिर से बढ़ जाती है.
طور مركز أبو ظبي للخلايا الجذعية علاجا مبتكرا لـ (كوفيد-19) يمكن أن يحدث نقلة نوعية في مكافحة الوباء.
يتضمن العلاج الجديد استخراج الخلايا الجذعية من دم المريض وإعادة إدخالها بعد تنشيطها إلى الرئتين عن طريق استنشاقها بواسطة رذاذ ناعم يعمل على تجديد خلايا الرئة. pic.twitter.com/X2Owwb8FvT— هند مانع العتيبة Hend Al Otaiba (@hend_mana) May 1, 2020
डायरेक्टर का कहना है कि इस समय इस विधि के और अधिक ट्रायल चल रहे हैं. आने वाले हफ्तों में हम इससे बेहतर इलाज की संभावनाओं का समझ सकेंगे. यह इलाज हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में काफी मदद करेगा.