Lockdown Part 3- 17 मई तक जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown Part 3) को 4 मई से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की है. रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है.
नई दिल्ली. गृहमंत्रालय (Government of India) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस (Coronavirus Covid19) के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है. लॉकडाउन (Lockdown Part 3) को 4 मई से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है. रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है..
गृह मंत्रालय के मुताबिक, रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध होंगे. यहां साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी. यहां एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी. स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी.
कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है.
>> मॉल, सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स क्लब भी बंद रहेंगे.
>> स्कूल, कॉलेज, संस्थानों, गेस्ट हाउस, होटल , रेस्तरां
>> बड़ी सभा का स्थान, जैसे कि सिनेमा हॉल, मॉल, जिम
विज्ञापन
>> धार्मिक स्थान / पूजा स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे
रेड जोन में क्या खुलेगा
रेड जोन में बड़ी संख्या में अन्य गतिविधियों की अनुमति होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक और कंस्ट्रक्शन गतिविधियां, जिनमें मनरेगा कार्य, फूड प्रोसेसिंग यूनिट और ईंट-भट्टे शामिल हैं, इनको अनुमति दी गई है.
ग्रीन जोन में क्या खुलेगा
>> ग्रीन जोन में 50% सवारी के साथ बस चल सकती हैं
>> शाम 7 बजे-सुबह 7 बजे तक आवाजाही की इजाजत नहीं
>> ग्रीन जोन: बस डिपो में 50% कर्मचारियों से काम
ऑरेंज जोन में क्या खुलेगा
– ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल 1 ड्राइवर और 2 यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी. ऑरेंज ज़ोन में व्यक्तियों और वाहनों के अंतर-जिला आवागमन को केवल कुछ गतिविधियों के लिए अनुमति दी जाएगी. चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम 2 यात्री होंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of Indai) ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
इसके बाद 14 अप्रैल से इसे 17 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था. यह तीसरे फेज में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की घोषणा से पहले पीएम मोदी की अपील पर देशभर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था.