महाराष्ट्र में COVID-19 के मामले 10,000 के पार, जानें अपने राज्यों का हाल

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)से मरने वालों की संख्या 1,075 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33,610 हो गई है.

0 1,000,264

नई दिल्ली. देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 583 नए मामले सामने आने के बाद यहां पर मरीजों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं देश में कोरोना (Corona)से मरने वालों की संख्या 1,075 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33,610 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए. इस दौरान 67 संक्रमितों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई. बुधवार शाम से अब तक संक्रमण के कारण 67 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 11 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई.

महाराष्ट्र में अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 130, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है.

मंत्रालय द्वारा आज सुबह बताए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमण के 9,915 मामले महाराष्ट्र में, इसके बाद 4,082 मामले गुजरात में, दिल्ली में 3,439 मामले और मध्य प्रदेश में 2,660 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में 2,438, उत्तर प्रदेश में 2,203 मामले, तमिलनाडु में 2,162 हैं. आंध्र प्रदेश में 1,403 और तेलंगाना में 1,012 मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 758, जम्मू-कश्मीर में 581, कर्नाटक में 557, केरल में 496, बिहार में 403 और पंजाब में 357 मामले हैं. हरियाणा में 310, ओडिशा में 128, झारखंड में 107 और उत्तराखंड में 55 मामले सामने आए हैं.

चंडीगढ़ में 56, हिमाचल प्रदेश में 40, असम में 42 और छत्तीसगढ़ में 38 मामले हैं. इसके अलावा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 33, लद्दाख में 22, मेघालय में 12, पुडुचेरी में आठ, गोवा में सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले हैं.

पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की
कोरोना संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को संभालने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे। मोदी ने महामारी और लॉकडाउन के बीच कोल और खनन सेक्टर में सुधारों के साथ अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के उपाय सुझाने को कहा। इस दौरान विदेशी निवेश आकर्षित करने और स्थानीय निवेश को बढ़ाने के उपाय खोजने पर जोर दिया गया।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
28 अप्रैल 1902
25 अप्रैल 1835
29 अप्रैल 1702
23 अप्रैल 1667
26 अप्रैल 1607

26 राज्य, 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 10,498 1773 459
गुजरात 4395 613 214
दिल्ली 3515 1094 59
राजस्थान 2582 893 58
मध्यप्रदेश 2625 482 137
तमिलनाडु 2323 1258 27
उत्तरप्रदेश 2211 551 40
आंध्रप्रदेश 1403 321 31
तेलंगाना 1038 442 28
पश्चिम बंगाल 758 124 33
जम्मू-कश्मीर 614 216 8
कर्नाटक 565 229 22
केरल 498 383 4
पंजाब 480 104 20
हरियाणा 339 235 4
बिहार 425 84 2
ओडिशा 142 39 1
झारखंड 110 19 3
उत्तराखंड 57 36 0
हिमाचल प्रदेश 40 28 2
असम 42 29 1
छत्तीसगढ़ 40 36 0
चंडीगढ़ 74 18 0
अंडमान-निकोबार 33 16 0
लद्दाख 22 17 0
मेघालय 12 0 1
पुडुचेरी 8 5 1
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 610 संक्रमित हैं। इनमें से 24 हजार 162 का इलाज चल रहा है, 8373 ठीक हुए हैं और 1075 की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.