देश में 24 घंटे में 1718 नए कोरोना केस, कुल मामले हुए 33,050, ठीक होने की दर 25.19%

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से 1074 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.

0 999,143

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को गृह मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और अन्‍य विभागों ने संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोरोना संक्रमण (Covid 19) से जुड़ी जानकारी साझा की. गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि अस्‍पताल में भर्ती मरीजों का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1718 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 33050 हो गई है. वहीं देश में कुल सक्रिय मामले अब 23651 हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1074 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.देश में कुल 8325 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 25.19 फीसदी हो गई है.

मामले दोगुने होने का समय 11 दिन हुआ
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 3.4 दिन के करीब था. लेकिन मौजूदा समय में अब यह बढ़कर 11 दिन हो गया है. देश के कुछ राज्‍यों में यह डबलिंग रेट 11 दिन से भी अधिक है. दिल्‍ली, यूपी, जम्‍मू-कश्‍मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और पंजाब में यह डबलिंग रेट 11 से 20 दिन के बीच है. वहीं कर्नाटक, हरियाणा, उत्‍तराखंड, केरल और लद्दाख में डबलिंग रेट 20 से 40 दिन का है.

लोगों को घर भेजे जाने के लिए राज्‍यों की ओर ट्रेन चलाए जाने की मांग पर गृह मंत्रालय ने साफ किया कि लोगों को घर भेजने के लिए सिर्फ बसें ही इस्‍तेमाल की जाएंगी.

दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की

कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ और हैल्थ वर्कर्स का आभार जताने के लिए दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की। एम्स के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है। यहां केवल कोरोना मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। एम्स के चारों तरफ की सड़क पर बुधवार की शाम को हुई इस खास रैली में दक्षिण दिल्ली पुलिस की 51 कोविड पैट्रोलिंग बाइक शामिल हुईं। एम्स की परिक्रमा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया।

पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन पर अगले आदेश तक रोक

केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे। लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा-निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।”

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
28 अप्रैल 1902
25 अप्रैल 1835
29 अप्रैल 1702
23 अप्रैल 1667
26 अप्रैल 1607

26 राज्य, 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 9915 1593 432
गुजरात 4082 527 197
दिल्ली 3439 1078 54
राजस्थान 2524 827 57
मध्यप्रदेश 2560 461 130
तमिलनाडु 2162 1210 27
उत्तरप्रदेश 2134 510 39
आंध्रप्रदेश 1403 287 31
तेलंगाना 1016 374 25
पश्चिम बंगाल 758 124 22
जम्मू-कश्मीर 581 192 8
कर्नाटक 534 216 21
केरल 496 369 4
पंजाब 375 101 19
हरियाणा 311 225 3
बिहार 403 64 2
ओडिशा 128 39 1
झारखंड 107 19 3
उत्तराखंड 55 36 0
हिमाचल प्रदेश 40 25 2
असम 38 29 1
छत्तीसगढ़ 38 34 0
चंडीगढ़ 68 17 0
अंडमान-निकोबार 33 15 0
लद्दाख 22 17 0
मेघालय 12 0 1
पुडुचेरी 8 5 1
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 50 संक्रमित हैं। इनमें से 23 हजार 651 का इलाज चल रहा है, 8324 ठीक हुए हैं और 1074 की मौत हुई है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.