इरफान खान (1967-2020): ऐसा रहा एक्टर का दुर्लभ कैंसर से जंग का हर पड़ाव

0 998,983

नई दिल्ली. 53 साल के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के गुजर जाने के चलते बुधवार दुनिया भर में बॉलीवुड (Bollywood)  और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक काला दिन रहा. समीक्षकों की ओर से बहुप्रशंसित एक्टर (critically acclaimed) को ऑनस्क्रीन देखना जहां सुखद होता था, वहीं उन्हें ऑफस्क्रीन देखना प्रेरणा देता था. उनकी हालिया रिलीज ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) में उनकी इसी जबरदस्त प्रतिभा को दुर्भाग्यवश आखिरी बार देखा गया था.

लेकिन यह मजबूत इंसान दुर्लभ कैंसर (Rare Cancer) से हार नहीं मान रहा था. इरफान ने इस बीमारी से दो साल तक संघर्ष किया. यहां उनके न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (neuroendocrine tumour) के खिलाफ संघर्ष का दौर देखिए-

5 मार्च, 2018
इरफान ने ट्वीट किया था कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित होने का पता चला है. उन्होंने सभी से अटकलें लगाने के बजाए, उन्हें इस दौरान दुआएं देने के लिए कहा था.

16 मार्च, 2018
मकबूल फिल्म के एक्टर ने अपने ट्वीट में बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित पाया गया है और वो इलाज के लिए भारत से बाहर जा रहे हैं.

20 मार्च, 2018
अपने प्रशंसकों की जिंदगी में थोड़ी तसल्ली लाते हुए उन्होंने फिर से उनसे बातचीत शुरू की. इस बार रैनेर मारिया रिल्के की एक कविता के जरिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,

“ईश्वर जब हमें बनाता है तो हर एक से बात करता है
फिर हमारे साथ शांति से अंधेरे से बाहर चला आता है

यह ऐसे शब्द हैं, जिन्हें हम अस्पष्ट सुनते हैं-

तुम्हें, तुम्हारी याद से परे भेजा है, ऐसे में अपनी लालसाओं के पार जाओ
मुझे खुद में समाओ.”

2 अगस्त, 2018
कारवां की रिलीज से पहले, एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और जानकारी दी कि वो चार बार कीमोथेरेपी करा चुके हैं.

3 अगस्त, 2018
कारवां रिलीज हुई और चाहने वालों को स्क्रीन पर फिर से इरफान का जादू देखने को मिला. यह कैंसर का पता चलने से पहले उनकी आखिरी फिल्म थी.

3 अप्रैल, 2019
इरफान ने अपनी वापसी की खबर एक अर्थपूर्ण कविता के साथ दी. कविता की शुरुआती पंक्तियां थीं,

“जीत की खोज में हो सकता है हम भूल ही गए हों
प्यार पाने का मतलब क्या होता है
हमारे कमजोर क्षणों में, हमें यह याद आता है”

8 अप्रैल, 2019
लाइफ ऑफ पाई के एक्टर ने बताया कि वो ‘मिस्टर चंपक जी’ के तौर पर बॉलीवुड में वापसी करेंगे. वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम में वापस आए, इसमें राधिका मदान भी लीड रोल में थीं. होमी अदजानिया की डायरेक्ट की इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और करीना कपूर खान ने भी एक्टिंग की थी.

12 फरवरी, 2020
अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर लॉन्च से पहले, इरफान ने अपने फैन्स से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो उस तरह से फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहे, जैसा चाहते थे. उन्होंने बहुत ही सकारात्मकता के साथ अपनी कैंसर से लड़ाई के बारे में बातचीत की.

https://twitter.com/irrfank/status/1227515479704657922?s=20
13 मार्च, 2020
अंग्रेजी मीडियम थिएटरों में रिलीज हुई लेकिन कोरोना वायरस प्रसार के बीच फिल्म बहुत कम देखी गई.6 अप्रैल, 2020
इरफान ने घोषणा की कि आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी मीडियम फिल्म देख सकते हैं.

25 अप्रैल, 2020
उनकी मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हुआ. इरफान कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उनके सुपुर्द-ए-खाक के दौरान नहीं पहुंच सके. उनकी मां 95 साल की थीं.

28 अप्रैल, 2020
इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोलोन इंफेक्शन के चलते भर्ती कराया गया. इरफान के प्रवक्ता की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर उनके लिए दुआएं करने को कहा गया.

29 अप्रैल, 2020
कोलोन इंफेक्शन के चलते इरफान की हॉस्पिटल में हुई मौत.

Leave A Reply

Your email address will not be published.