अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस से पहली मौत, CRPF अधिकारी ने तोड़ा दम
कोरोना वायरस की चपेट में आकर अर्धसैनिक बलों में मौत का पहला मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की सफदरजंग में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई.
- 5 दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे सब इंस्पेक्टर
- मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी थे पीड़ित
कोरोना वायरस की चपेट में आकर अर्धसैनिक बलों में मौत का पहला मामला सामने आया है. सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की सफदरजंग में इलाज के दौरान मौत हो गई. मयूर विहार स्थित सीआरपीएफ की 31 बटालियन में तैनात सब- इंस्पेक्टर का कोरोना संक्रमण के चलते सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया.
सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर को पांच दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. कोरोना संक्रमित सभी सीआरपीएफ कर्मियों को मंडोली के सरकारी केंद्र में रखा गया है. इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की मौत पर दुख जताया है.
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, मैंने परसों ही सब-इंस्पेक्टर इकराम हुसैन के परिजनों से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना था. देश के एक बहादुर जवान को खोना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दुःख की इस घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है.
अमित शाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सीआरपीएफ के के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुःखी हूं. वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े. देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है.