कोरोना देश में LIVE / अब तक 26 हजार 616 केस: 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण, लेकिन 80% मरीज सिर्फ 7 राज्यों में
देश में मुंबई कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां एक महीने में 100 गुना केस बढ़े हैं लॉकडाउन के दूसरे फेज में 10 दिन के अंदर इस बीमारी के मरीजों की संख्या दोगुना से ज्यादा हुई
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 616 हो गई है। रविवार को आंध्रप्रदेश में 81, राजस्थान में 58, पश्चिम बंगाल में 40, ओडिशा में 3 और कर्नाटक में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन 21 हजार 115 मरीज यानी करीब 80% सिर्फ शीर्ष के 7 राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 26 हजार 496 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 19 हजार 868 का इलाज चल रहा है, 5803 ठीक हुए हैं और 824 की मौत हुई है।
लॉकडाउन के दूसरे फेज में 10 दिन के अंदर इस बीमारी के मरीजों की संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई है। 15 अप्रैल तक यह 12 हजार 370 थी, जो 25 अप्रैल देर रात 26 हजार 378 हो गई। शनिवार को रिकॉर्ड 1835 मामले आए। यह एक दिन में नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 23 अप्रैल को 1667 संक्रमित मिले थे।
देश में बड़े पैमाने पर टेस्ट किट का निर्माण किया जा रहा
चीन से मंगाई गई रैपिड टेस्ट किट खराब होने के बाद देश में इनकी कमी होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब हरियाणा के मानेसर में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने रैपिड टेस्ट किट बनाने की शुरुआत कर दी है
कोरोना से संबंधित अहम अपडेट
- दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 15 और जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले भी 9 जवान संक्रमित मिले थे।
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी ने चेन्नई में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कम्पलीट लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1821 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अकेले चेन्नई में ही 500 मरीज हैं।
- कर्नाटक में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रोबोटिक ट्रॉली बनाई है। यह कोरोना संक्रमितों को दवा और खाना देने में इस्तेमाल की जाएगी। इससे अस्पताल के स्टाफ के मरीज से संक्रमित होने का खतरा कम किया जा सकेगा।