देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1990 नए केस, 49 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26 हजार 496 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है.

0 1,000,264
  • देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 49 लोगों की मौत
  • अब तक 5804 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26 हजार 496 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1990 नए केस सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं. वहीं, 5804 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल है. दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2625 तक जा पहुंचा है. हिंदू राव अस्पताल में नर्स के कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल को बंद कर दिया गया है. पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा. इसके अलावा दिल्ली स्थित एम्स के कैंसर डिपार्टमेंट की एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

देश के महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की भयानक मार है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4500 के पार जा पहुंची है, अकेले मुंबई में कोरोना की चपेट में आकर 178 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के धारावी में 21 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 241 पहुंच गया है. अबतक अकेले धारावी में 14 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान में रविवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2141 पहुंच गई है. वहीं, लखनऊ KGMU में पिछले 24 घंटे में 665 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसमें से 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 3 मामले लखनऊ के हैं, जबकि कानपुर के 2 लोग पॉजिटिव आए हैं

लॉकडाउन के दूसरे फेज में 10 दिन के अंदर इस बीमारी के मरीजों की संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई है। 15 अप्रैल तक यह 12 हजार 370 थी, जो 25 अप्रैल देर रात 26 हजार 378 हो गई। शनिवार को रिकॉर्ड 1835 मामले आए। यह एक दिन में नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 23 अप्रैल को 1667 संक्रमित मिले थे।

कोरोना से संबंधित अहम अपडेट

  • दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 15 और जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले भी 9 जवान संक्रमित मिले थे।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी ने चेन्नई में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कम्पलीट लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1821 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अकेले चेन्नई में ही 500 मरीज हैं।
  • कर्नाटक में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रोबोटिक ट्रॉली बनाई है। यह कोरोना संक्रमितों को दवा और खाना देने में इस्तेमाल की जाएगी। इससे अस्पताल के स्टाफ के मरीज से संक्रमित होने का खतरा कम किया जा सकेगा।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
25 अप्रैल 1835
23 अप्रैल 1667
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537
24 अप्रैल 1408

26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 7628 1076 323
दिल्ली 2625 869 54
तमिलनाडु 1821 960 23
मध्यप्रदेश 2036 281 99
राजस्थान 2141 513 34
गुजरात 3071 282 133
उत्तरप्रदेश 1793 261 27
तेलंगाना 990 307 25
आंध्रप्रदेश 1016 171 31
केरल 458 338 4
कर्नाटक 500 158 18
जम्मू-कश्मीर 494 112 6
पश्चिम बंगाल 611 105 18
हरियाणा 287 191 3
पंजाब 308 72 17
बिहार 251 45 2
ओडिशा 103 33 1
उत्तराखंड 48 26 0
हिमाचल प्रदेश 40 18 2
असम 36 19 1
छत्तीसगढ़ 37 32 0
झारखंड 67 13 3
चंडीगढ़ 28 15 2
लद्दाख 20 16 0
अंडमान-निकोबार 33 18 0
मेघालय 12 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 8 4 1
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 26 हजार 496 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 19 हजार 868 का इलाज चल रहा है, 5803 ठीक हुए हैं और 824 की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.