पंजाब में स्मार्ट शिक्षा प्लान / फेसबुक पर स्टूडेंट्स की राेजाना तीन टाइम लगेगी क्लास, सुबह मिलेगा हाेमवर्क, दाेपहर में चैकिंग और शाम काे देंगे सुझाव

लॉकडाउन के चलते घरों में खाली बैठे बच्चों के लिए स्कूलों काे अब ऑनलाइन हाेमवर्क उपलब्ध करना हाेगा हर स्कूल की है अपनी एफबी आईडी, यहीं पर टीचर उपलब्ध कराएंगे हाेमवर्क ताकि बच्चे रुचि लेकर पढ़ सकें

लुधियाना. काेराेना की महामारी, लाॅकडाउन और कर्फ्यू के बीच घराें में बैठे स्टूडेंट्स के लिए लुधियाना में स्मार्ट प्लान तैयार किया है। शिक्षा विभाग ने जिले के हर स्कूल काे अपने-अपने बच्चाें के लिए विषय के टीचराें की मदद से स्कूल की फेसबुक आईडी हाेमवर्क देने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के तहत टीचर सुबह के समय अपने विषय से जुड़ा हाेमवर्क फेसबुक पर पाेस्ट करेंगे। इसके बाद दाेपहर के समय उसे जांचेंगे और फिर शाम के समय उस पर अपने सुझाव देंगे।

कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता विभाग

दरअसल, शिक्षा विभाग अपने स्टूडेंट्स को घर बैठे शिक्षा मुहिया करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ता। स्टूडेंट्स को क्वाॅलिटी एजुकेशन देने का विभाग हर संभव प्रयत्न कर रहा है। इस संबंध में स्टेट ऑफिस से नोडल आफिसर दलबीर कौर की अगुवाई में जिला शिक्षा ऑफिसर एलिमेंट्री राजिंदर कौर और उप जिला शिक्षा आफिसर कुलदीप सिंह, समूह ब्लाक के बीपीओ तथा सेंटर हेड टीचरों की ऑनलाइन मीटिंग हुई।

शिक्षा विभाग के अधिकारियाें संग मीटिंग के बाद लिया फैसला
उप जिला शिक्षा आफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि विभाग की मीटिंग हुई है। हर स्कूल की फेसबुक आईडी है। हर स्कूल सुबह होमवर्क देगा। दोपहर में बच्चों के अपलोड़ किए होमवर्क को चेक किया जाएगा। इसके बाद शाम को सुझाव दिए जाएंगे ताकि बच्चे और बढ़िया रुचि लेकर घर बैठे पढ़ाई करें। बच्चों के माता-पिता से भी बातचीत और सुझाव मांगे जाएंगे।

मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला परीक्षा की रजिस्ट्रेशन 10 मई
मेरिटोरियस स्कूलों में 11वीं के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख में तब्दीली की गई है। विभाग की मेरिटोरियस सोसायटी की ओर से स्टूडेंट्स को सूचित किया गया है कि मौजूदा सेशन के लिए पंजाब के सभी मेरिटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा के दाखिला परीक्षा की रजिस्ट्रेशन करवाने की तारीख बढ़ा कर 10 मई शाम 5 बजे तक कर दी गई है।

सीए फाइनल स्टूडेंट्स के लिए फ्री ऑनलाइन रिवीजन क्लास की शुरू
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए फैसला लिया कि जून में होने वाली आईसीएआई की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रिवीजन कराया जाएगा। इसके लिए फ्री क्लासेस शुरू लगाई जाएंगी। 2 मई से 18 मई के बीच होने वाली परीक्षा पोस्टपोन हो गई है। अब यह एग्जाम 19 जून से 4 जुलाई के बीच होने हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.