पंजाब में लॉकडाउन की कुछ शर्तों में रियायत देने की तैयारी वही पटियाला में संक्रमित महिला के संपर्क के 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संख्या 251 हुई

62 संक्रमितों के साथ मोहाली जिला एक तो 48 के साथ जालंधर दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पटियाला में 31 मामले आए पॉजिटिव मुक्तसर और फिरोजपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो बठिंडा, फाजिल्का और तरनतारन जिलों में अभी कोई केस नहीं

चंडीगढ़। पंजाब में कोविड-19 का हमला जारी है। मंगलवार को पटियाला में एक डॉक्टर समेत पांच तो मोहाली में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। अब राज्य में अब तक कुल 251 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 38 ठीक हो गए तो एक पुलिस अधिकारी, दो रागियों समेत 16 लोगों की जान भी यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब तक 6797 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 6273 की रिपोर्ट निगेटिव आई तो 273 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इनमें तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की संख्या 27 चल रही है। दूसरी ओर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में दोगुणे के करीब बढ़ोतरी हुई है। 9 अप्रैल को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 131 थी।

केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन की शर्तों में कुछ रियायतें दी हैं। ऐसे मेंं पंजाब सरकार उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गई है। पंजाब में श्रमिकों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार उद्योगों को मजदूरों से आठ घंटे के बजाय 12 घंटे काम लेने की छूट देने की तैयारी कर रही है।

यह मांग पंजाब के उद्योगपतियों ने पंजाब श्रम विभाग के प्रधान सचिव वीके जंजुआ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उठाई थी। श्रमिकों के घर लौटने और कोरोना वायरस के भय से उद्यमियों को श्रमिकों की कमी होने का डर सता रहा है। पीएचडी चैंबर की पंजाब ईकाई के चेयरमैन करण गिल्होत्रा ने कहा कि राज्य में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है। कृषि क्षेत्र में श्रमिकों की आवश्यकता बढ़ने के कारण भी उद्योगों में कुछ हफ्ते के लिए श्रमिकों की कमी होने की संभावना है।

गिल्होत्रा ने कहा कि ऐसे में 12 घंटे काम करवाने पर विचार किया गया। बड़े उद्यम जहां कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था औद्योगिक परिसर में ही होगी, वहां 12 घंटे काम करना कर्मचारी व नियोक्ता दोनों के हित में होगा। वीके जंजुआ ने बताया कि पंजाब सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकती है। केंद्र सरकार की ओर से 20 अप्रैल से लॉकडाउन की शर्तों में कुछ रियायतें दी हैं।

इससे पहले 20  अप्रैल से क्र्फ्यू से उद्योगों और कुछ व्‍यवसायों को दी गई छूट पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की फटकार और जनता की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद वापस लिया था। पंजाब के साथ ही केरल सरकार द्वारा अपने तौर पर छूट देने पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई थी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है केंद्र सरकार द्वारा निर्देशों के मुताबिक ही छूट दी जाएगी, अपने तौर पर राज्य छूट नहीं दे सकते।

कौन हैं पटियाला के नए संक्रमित
पटियाला जिले के राजपुरा में प्राइवेट अस्पताल के एक डॉक्टर सहित पांच लोग संक्रमित पाए गए। सभी पहले पॉजिटिव आई एक बुजुर्ग महिला व उसके परिवार के संपर्क में आए थे। महिला का परिवार इसी डॉक्टर से इलाज करा रहा था। अस्पताल को सील कर दिया गया है। अब सेहत विभाग डॉक्टर, उनके स्टाफ के सदस्यों व परिवार के लोगों के भी सैंपल लेगा। सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा के मुताबिक राजपुरा की महिला के परिवार के छह सदस्य पॉजिटिव आ चुके हैं। अब जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगों को पटरी पर लाने की पंजाब सरकार को अनुमति दे दी है। हाईवे किनारे स्थित ढाबों, एयर कंडीशनर, कूलर व पंखे और इनको रिपेयर करने वाली दुकानों को भी खोलने की मंजूरी देे दी गई है। राज्य में स्टोन क्रशर, रेत, सीमेंट और स्टील की बिक्री की भी इजाजत दी गई है। निर्माण सामग्री की ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्ट को भी छूट रहेगी। इस दौरान श्रमिकों की कमी आड़े न आए इसके लिए राज्य सरकार मजदूरों से 12 घंटे काम लेने की अनुमति देने पर विचार कर रही है।

और किस जिले में क्या स्थिति है?

  • मोहाली के नया गांव में 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 62 पहुंच गई है।
  • दूसरे नंबर पर जालंधर में 48 तो तीसरे नंबर पटियाला में 31 और चौथे नंबर पठानकोट में 24 लोग कोरोना संक्रमित हैं। नवांशहर में 26 मार्च तक 19 लोग संक्रमित थे, लेकिन इसके बाद से कोई नया मामला नहीं जुड़ा है।
  • लुधियाना में 15, अमृतसर और मानसा में 11-11, होशियारपुर में 7, मोगा में 4 मामले अब तक सामने आए हैं।
  • फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में 3-3 लोग कोरोना संक्रमित मिले तो बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला और गुरदासपुर में 2-2 केस पॉजिटिव आए।
  • इसके अलावा मुक्तसर और फिरोजपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं, वहीं गनीमत है कि बठिंडा, फाजिल्का और तरनतारन जिले अभी तक कोरोना संक्रमण की स्थिति से मुक्त हैं।

अब तक हुई 16 लोगों की मौत, कहां कब गई जान

  • 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था।
  • 29 मार्च को होशियारपुर गांव मोरांवाली के बुजुर्ग पाठी की मौत हो गई। वह नवांशहर के बुजुर्ग पाठी के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हो अमृतसर में भर्ती कराया गया था।
  • 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी।
  • 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
  • 2 अप्रैल को अमृतसर में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी का भी निधन हो गया।
  • 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 69 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया, जो 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।
  • 5 अप्रैल को ही पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय महिला की अमृतसर में मौत हो गई। यह जिले का पहला पॉजिटिव केस था।
  • 6 अप्रैल को अमृतसर में नगर निगम से रिटायर हो चुके 65 साल के एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
  • 8 अप्रैल को पीजीआईएमईआर में भर्ती रोपड़ जिले के गांव चतामली 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह संक्रमण का जिले का पहला मामला था।
  • 8 अप्रैल को बरनाला की एक महिला की भी मौत हुई। उसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई थी।
  • 8 अप्रैल को मोहाली जिले की दूसरी मौत एक महिला की हुई। पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि मौत के बाद नमूना पॉजिटिव आया।
  • 9 अप्रैल गुरुवार की सुबह जालंधर में कांग्रेसी नेता के 59 वर्षीय पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
  • 9 अप्रैल को जालंधर जिले के शाहकोट में मरी महिला की रिपोर्ट 13 अप्रैल को पॉजिटिव आई।
  • 16 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में गुरदासपुर जिले के गांव भैणी पसवाल का रिटायर्ड टीचर ने दम तोड़ दिया।
  • 17 अप्रैल को लुधियाना जिले के सब डिविजन पायल निवासी कोरोना पॉजिटिव 58 वर्षीय कानूनगो गुरमेल की मौत हो गई।
  • 18 अप्रैल को लुधियाना में 24  घंटे के भीतर दूसरी मौत एसीपी अलिल कोहली की हुई।
  • सबसे ज्यादा मौत 51 से 60 साल के आयु वर्ग में
  • अब तक हुई मौतों में लुधियाना की 42 साल की महिला सबसे कम उम्र की थी। उसे मिलाकर 50 साल तक की उम्र के 2 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। 7 लोग 51 से 60 साल के आयु वर्ग से थे, 61 से 70 साल के आयु वर्ग के तीन लोगों की मौत हुई, वहीं 4 कोरोना संक्रमित ऐसे थे, जिनकी उम्र 70 साल या इससे ऊपर थी।

रजिस्टर्ड निर्माण कामगारों के खातों में डाले 90 करोड़: बलबीर सिद्धू

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा-निर्देश पर श्रम विभाग ने शनिवार को रजिस्टर्ड कामगारों के खातों में 90 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत भेज दी है। डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के जरिये 2,82,576 रजिस्टर्ड निर्माण कामगारों के बचत बैंक खातों में तीन-तीन हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। श्रम एवं स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोरोना के प्रकोप के चलते निर्माण कामगार खाली बैठे हैं। ऐसे में उनकी वित्तीय सहायता आवश्यक है। पंजाब सरकार उन्हें वित्तीय सहायता दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.