लॉक डाउन के दौरान सिपाही ने सरेआम दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल, केस दर्ज

सीतापुर (Sitapur): मामले की जानकारी होते ही शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही को हिरासत में लिया. पूरे मामले को लेकर दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं एसपी एलआर कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

0 999,137

सीतापुर. यूपी के सीतापुर (Sitapur) में लॉक डाउन (Lockdown) ड्यूटी के दौरान एक सिपाही (Police Constable) ने बीच सड़क पर दरोगा (Sub Inspector) की लाठियों से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान सिपाही ने दरोगा को कई थप्पड़ भी मारे. इस घटना का वीडियो गाड़ी सवार एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. पूरे मामले को लेकर दरोगा ने सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसपी एलआर कुमार ने सिपाही को निलंबित कर दिया है.

चेकिंग के दौरान अचानक भड़का सिपाही

यह पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके का है. बताते हैं कि कोविड-19 को लेकर दारोगा रमेश चौहान व सिपाही रामआसरे की ड्यूटी आरएमपी चौराहे पर लगाई गई थी. वाहनों की चेकिंग के दौरान दरोगा और सिपाही में कहासुनी हो गई. बात इतनी बड़ी कि सिपाही अपनी सारी मर्यादा पार कर गया. और वह दरोगा रमेश चौहान की लाठियों से पिटाई करने लगा. बीच-बचाव कर रहे अन्य सिपाहियों ने जब रामासरे से लाठी छीन ली तो उसने दरोगा रमेश चौहान की थप्पड़ों से भी पिटाई शुरू कर दी. काफी देर बाद ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने सिपाही रामासरे पर काबू पाया.

कोतवाल ने लिया हिरासत में, केस दर्ज, एसपी ने किया निलंबित

मामले की जानकारी होते ही शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही को हिरासत में लिया. पूरे मामले को लेकर दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं एसपी एलआर कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.