पंजाब: क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद पठानकोट से 1200 कश्मीरी को अपने राज्य भेजा गया; इंग्लैंड से जालंधर आए युवक ने सुसाइड किया

पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 245 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मोहाली में 65 तो दूसरे नंबर पर जालंधर में 47 लोग कोरोना से संक्रमित संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जारी कर्फ्यू में सिर्फ खेती और मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था वाले उद्योगाें को ही खोला गया है

जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 245 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मोहाली में 65 तो दूसरे नंबर पर जालंधर में 47 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है, वहीं 38 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में 23 मार्च से कर्फ्यू जारी है। हालांकि केंद्र गृह मंत्रालय की तरफ से देश के कुछ राज्यों में कुछ दुकानों, उद्योगों व निर्माण वगैरह के काम खोलने की छूट दी गई है, लेकिन पंजाब में ऐसा नहीं है। खेती और प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था की शर्त के साथ पहले से खुली इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं कोई ढील नहीं है। पुलिस लगातार गश्त करके लोगों से पाबंदी के पालन की अपील कर रही है। नहीं मानने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

पंजाब पुलिस का शुक्रिया अदा किया अपने राज्य लौट रहे लोगाें ने

पठानकोट में अलग-अलग राज्यों से आए 1200 कश्मीरी मूल के लोग पिछले 20 दिन से क्वारैंटाइन थे। हालांकि इनका 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद इन्हें इसलिए नहीं भेजा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी। इन लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। बाद में जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अनुमति मिल गई है। इसके बाद पठानकोट के रास्ते बसाें से इन्हें जम्मू रवाना किया गया। इन लोगों ने इस दौरान पंजाब सरकार खासकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

लखनपुर बॉर्डर पार करने के बाद 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा सभी को
इसके अलावा बटाला के नवीं आबादी इलाके से मंगलवार को कश्मीर के 50 लोगों को अपने राज्य में भेजा जाएगा। मार्च में घर जाने की बजाय ये लोग कर्फ्यू की वजह से यहीं पर फंसे हुए हैं। डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक की तरफ से अनुमति दी गई है। दोपहर करीब 1 बजे ये लोग बस अड्‌डे पहुंचेंगे, वहां से प्रशासन इन्हें लखनपुर बॉर्डर पर भेजा जाएगा। हालांकिक, कश्मीर की सीमा में घुसने के बाद वहां इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।

बीते दिनों इंग्लैंड से आया था युवक, कर्फ्यू के कारण नहीं जा पाया वापस; फांसी लगाकर जान दी
जालंधर के काकी गांव के पास फंदा लगाकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। अमरजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह नामक यह युवक इंग्लैंड से आया था। परिजनों का आरोप है कि वापस जाने के लिए टिकट न मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था। इसके बाद उसने सोमवार रात को घर में ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद थाना रामामंडी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच शुरू कर दी है।

तरनतारन: एसएसपी ने किया एंटी कोरोना कमांडो टीम का गठन
तरनतारन में एसएसपी ध्रुव दहिया ने आपात स्थिति से निपटने के लिए एसपी (आई) जगजीत सिंह वालिया की अगुआई में एंटी कोरोना कमांडो टीम (एसीसीटी) का गठन किया है। टीम में शामिल सभी 15 जवान 35 साल से कम उम्र के हैं। एसीसीटी की टीम को पीपीई किट मुहैया करवाई गई हैं। साथ ही थ्री लेयर मास्क और ग्लव्स उपलब्ध करवाए गए हैं।

लुधियाना: आइसोलेशन सेंटर की बिजली गुल हुई तो मरीज ने मचा दिया शोर
चंडीगढ़ रोड के पास मदर चाइल्ड अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर बिजली गुल होने से मरीज मानसिक परेशान हो गया और उसने शोर मचा दिया। बाद में मरीज को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा। यहां पुलिस विभाग में कार्यरत एक एएसआई ड्राइवर को रविवार को भर्ती कराया गया था। उसे अकेले ही वार्ड में लिटा दिया गया। उसके पास न तो कोई डॉक्टर जा रहा था और न ही उसके लिए कोई खाने का बंदोबस्त किया गया। एक दिन बीत जाने के बाद वह अकेला इतना परेशान हुआ कि सोमवार देर रात आई बारिश के बाद यहां लाइट चली गई तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी तो उसे तुरंत निजी अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा।

अमृतसर: खालसा कॉलेज चेरिटेबल सोसायटी ने 21 हजार मास्क व 2100 सैनिटाइजर दान किए
खालसा कॉलेज चेरिटेबल सोसायटी (केएलसी) के ऑनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने 21 हजार मास्क व 2100 सैनिटाइजर डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों व डीसीपी जगमोहन सिंह के सुपुर्द किए। छीना ने कहा कि पिछले दिनों मैनेजमेंट व प्रिंसिपलों ने पीएम केयर फंड के लिए दस लाख रुपए की राशि देने का फैसला किया था। इसमें एक लाख 25 हजार 245 रुपए सोसायटी व आठ लाख 74 हजार 755 रुपए सोसायटी के शैक्षणिक संस्थानों के 18 प्रिंसिपलों ने 15 दिन का वेतन कटवाकर जुटाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.