देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार, अबतक 590 की मौत
देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 18 हजार 601 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 14 हजार 759 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 हजार 252 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
- कोरोना के ताजा आंकड़ों से हड़कंप
- कुल मामले 18 हजार के पार पहुंचे
- मरने वालों की तादाद 590 तक
- तीन हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ
देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 18 हजार 601 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 14 हजार 759 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 हजार 252 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना के खतरे के चलते केंद्र के दफ्तरों की कैंटीन बंद कर दी गई है.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 4666 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 232 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 572 लोग ठीक हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां 2081 मामले सामने आए हैं, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर गुजरात है. यहां 1939 मामले सामने आए हैं, जिसमें 71 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है. यहां अब तक 1576 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवें नंबर पर तमिलनाडु हैं. यहां 1520 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 1485 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 74 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, आंध्र प्रदेश में अब तक 722 मामले (20 की मौत), अंडमान निकोबार में 16 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 35 मामले (एक की मौत), बिहार में 113 मामले (2 की मौत), चंडीगढ़ में 26 मामले, छत्तीसगढ़ में 36 मामले, गोवा में 7 मामले, हरियाणा में 254 मामले (तीन की मौत) और हिमाचल प्रदेश में 39 मामले (एक की मौत) आ चुके हैं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 368 मामले (5 की मौत), झारखंड में 46 मामले (2 की मौत), कर्नाटक में 408 मामले (16 की मौत), केरल में 408 मामले (3 की मौत), लद्दाख में 18 मामले, मणिपुर में 2 मामले, मेघालय में 11 मामले (एक की मौत), मिजोरम में एक मामला और ओडिशा में 74 मामले (एक की मौत) सामने आए हैं.
पुदुचेरी में 7 मामले, पंजाब में 245 मामले (16 की मौत), तेलंगाना में 873 मामले (23 की मौत), त्रिपुरा में 2 मामले, उत्तराखंड में 46 मामले, उत्तर प्रदेश में 1184 मामले (18 की मौत), पश्चिम बंगाल में 392 मामले (12 की मौत) सामने आए हैं. देश में 14759 एक्टिव केस हैं.