कोरोना वायरस: देश में मृत्यु की दर 3.3 फीसदी, 24 घंटे में 43 की मौत और 991 नए केस

COVID-19: देश के 45 जिलों से अच्‍छी खबर है. यहां पिछले 14 दिन से कोई नया कोरोना वायरस (CoronaVirus) का केस नहीं आया है. देश में अब तक 1992 मरीज ठीक हुए जिसका प्रतिशत 13.85 है.

0 999,048

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secy Lav Aggarwal) ने शनिवार शाम को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में 24 घंटे में 991 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) के केस सामने आए हैं. लव अग्रवाल ने बताया कि उसके बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,378 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं जबकि देश में अब तक कुल 480 लोगों की जान जा चुकी है.
देश के 45 जिलों से लेकिन अच्‍छी खबर है. यहां पिछले 14 दिन से कोई नया केस नहीं आया है. देश में अब तक 1992 मरीज ठीक हुए हैं जिसका प्रतिशत 13.85 है.

देश में मृत्यु की दर 3.3 फीसदी
लव अग्रवाल ने कहा, ‘हमारे देश में कोरोना महामारी की मृत्यु दर लगभग 3.3% है. अगर आयु वर्ग के हिसाब से विश्‍लेषण करें तो 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह आंकड़ा 10.3 है. 60 से 75 वर्ष के बीच यह आंकड़ा 33.1% है. और 75 वर्ष की आयु के ऊपर का आंकड़ा 42.2% है.’

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा क‍ि अस्‍वस्‍थ्‍य होने की परिस्थितियों के आधार पर विश्लेषण किया जाता है, तो आप पाएंगे कि 83% मामलों में साथ में बीमार होने की परिस्थितियां थीं.

वीजा अवधि 3 मई तक बढ़ाई जाएगी
गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि जो भी विदेशी नागरिक भारत में फंसे हैं और उनका वीजा समाप्त हो गया है. उनके आवेदन पर वीजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. सरकार द्वारा फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए ये सद्भावना का संकेत है.

उन्‍होंने कहा कि लोगों की समस्‍याओं का निदान करने के लिए सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्‍पलाइन शुरू कर दी गई हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भी पूरे देश में मजदूरों के लिए 20 शिकायती केंद्र स्‍थापित किए हैं. गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. हमारे टोल फ्री नंबर 1930, 1944 पर भी लोगों की समस्‍याओं का निदान किया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.