बाजार शानदार तेजी पर खुला, सेंसेक्स 1050 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 9300 के ऊपर

बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला है, आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई बड़ा एलान होने की उम्मीद से बाजार को बड़ा सहारा मिला है.

0 999,087

नई दिल्लीः आज ग्लोबल बाजारों के शानदार उछाल से भारतीय शेयर बाजार को भी सहारा मिल और ये बड़ी तेजी के साथ खुलने में कामयाब हुआ है. कल के कारोबार में भी स्टॉक मार्केट तेजी के हरे निशान के साथ ही बंद हुआ था. आज आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई बड़ा आर्थिक एलान होने की उम्मीद से शेयर बाजार कुलांचे भर रहा है.

कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9323.45 पर खुला सेंसेक्स में 1050 अंकों से ज्यादा की तेजी के बाद 31600 के ऊपर कारोबार देखा जा रहा था. शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स 1003.39 अंक यानी 3.28 फीसदी की उछाल के साथ 31,606 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी 281 अंक यानी 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ 9273.80 पर कारोबार कर रहा था.

प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में बाजार
आज के कारोबार में प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन देखें तो सेंसेक्स में 1054 अंकों का उछाल देखा जा रहा था और ये 31,000 के स्तर को पार कर गया था. प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 31656 पर कारोबार कर रहा था.

आज के एशियाई बाजारों में उछाल
आज एशियाई बाजारों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है जापान का निक्केई 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 9767 के ऊपर ही कारोबार कर रहा है और ताइवान के बााजारों में 3.15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी 2.25 फीसदी ऊपर बना हुआ है और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 1.8 फीसदी से ऊपर के कारोबार पर दिख रहा है.

कल कैसे बंद हुआ अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार में कल शानदार उछाल देखा गया और डाओ फ्यूचर्स 800 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है. कल के ट्रेडिंग सेशन में डाओ जोंस, एसएंडपी 500 और नैस्डेक तीनों ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.