कोरोना की रफ्तार / इंदौर में रिकॉर्ड 256 नए मरीज, देश के किसी भी शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले, मध्यप्रदेश के 65% मरीज इंदौर में

इंदौर में अब मरीजों की कुल संख्या 842 हो गई, मध्यप्रदेश में कुल 1299 मामले इससे पहले मुंबई में 13 अप्रैल को रिकॉर्ड 242 नए मामले सामने आए थे दिल्ली में भी 13 अप्रैल को रिकॉर्ड 356 नए मरीज मिले थे, लेकिन यह पूरे दिल्ली राज्य का आंकड़ा था

इंदौर. देश के किसी भी शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में मिले हैं। शहर में गुरुवार को 256 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह आंकड़ा महाराष्ट्र की राजधानी और देश के सबसे बड़े महानगर मुंबई में 13 अप्रैल को सामने आए 242 मामलों से भी ज्यादा है। 13 अप्रैल को ही दिल्ली में 356 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। लेकिन यह पूरे दिल्ली राज्य का आंकड़ा था। इस लिहाज से एक दिन में रिकॉर्ड नए मामलों में अब इंदौर सबसे आगे निकल गया है।

इंदौर के 256 नए मरीजों में से शहर के 244 नए मरीज हैं। 3 मरीज देवास और 1 मरीज मंदसौर का है। ये तीनों भी इंदौर में भर्ती हैं। बाकी 8 मरीज दूसरे राज्य के रहने वाले हैं, लेकिन अभी इंदौर में इलाज करा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1299 हो गई है। इनमें से 842 मामले इंदौर में हैं। यानी राज्य के 65% कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी इसी शहर में हैं। वहीं, भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए। मध्यप्रदेश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है।

इंदौर में एक दिन में 8 मौतें
मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 55 मौतें हो चुकी हैं। इंदौर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक, गुरुवार को शहर में कोरोना के 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।

दिल्ली भेजे गए 642 सैम्पल की रिपोर्ट आज ही आई, इसलिए एक दिन में इतने मरीज मिले
इंदौर से 642 सैम्पल दिल्ली के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलोजिकल्स में जांच के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट गुरुवार को ही आई। 413 सैम्पल निगेटिव पाए गए। वहीं, 222 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। वहीं, इंदौर के मेडिकल कॉलेज की लैब में 356 में से 26 सैम्पल पॉजिटिव मिले। इसी वजह से इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। इंदौर मेडिकल कॉलेज की लैब में रोज 500 सैम्पल पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 2000 से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.