कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी का वादा- भूटान-जॉर्डन के साथ खड़ा है भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की स्थिति पर भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे त्शेरिंग से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत में कहा कि भूटान ने सही दिशा में काम किया जिसकी वजह से भूटान में संक्रमण का फैलाव नियंत्रित रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह से भी बातचीत की.
-
प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग से की बात
-
कोरोना को लेकर भूटान की पीएम ने की तारीफ
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महामारी में वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं और मित्र राष्ट्रों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान और जॉर्डन से संपर्क किया है. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से बातचीत की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, साथ ही यह भी कहा कि इस मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री इन देशों के साथ खड़े हैं.
Spoke with His Majesty @KingAbdullahII about the challenges posed by COVID-19. We agreed that India and Jordan would collaborate closely during this crisis, to support each other in controlling the pandemic and its effects.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने किंग अब्दुल्ला से कोविड-19 महामारी की स्थिति के बारे में बात की है. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि भारत और जॉर्डन इस संकट के समय मिलकर काम करेगा. इस मुश्किल वक्त में दोनों देश एक-दूसरे को संभालेंगे.’
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे त्शेरिंग के साथ अपने क्षेत्र में फैले कोविड-29 महामारी के संबंध में विचार साझा किए. भूटान के राजा और प्रधानमंत्री दोनों इस महामारी से सटीक तरीके से निपट रहे हैं. भारत अपने पड़ोसी मित्र के साथ खड़ा रहेगा और इस महामारी से निपटने के लिए काम करेगा.’ दरअसल भूटान और जॉर्डन दोनों देशों में कोरोना वायरस संक्रमण ने तेजी से पांव पसारा है.
Exchanged thoughts with @PMBhutan Dr. Lotay Tshering on the evolving COVID-19 situation in our region. His Majesty The King and Lyonchhen are leading Bhutan's efforts admirably. India will stand by our close friend and neighbour in fighting the effects of the pandemic.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
पीएम मोदी ने की भूटान की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की स्थिति के बारे में विस्तृत तौर पर डॉक्टर लोटे त्शेरिंग से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत में कहा कि पीएम त्शेरिंग ने सही दिशा में काम किया जिसकी वजह से भूटान में संक्रमण का फैलाव नियंत्रित रहा. पीएम लोटे त्शेरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर न केवल आगे बल्कि सहयोग की दिशा में काम भी किया.
भारत ने किया सहयोग का वादा
15 मार्च को सार्क की मीटिंग का भी दोनों नेताओं ने जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि भूटान और भारत की दोस्ती जारी रहेगी और भारत भूटान की हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा. महामारी से निपटने के लिए आर्थिक और स्वास्थ्य की दिशा में भी भारत सहयोग करेगा.