जालंधर. गृहमंत्रालय की गाइडलाइंस के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय पंजाब ने जालंधर, मोहाली, नवांशहर, पठानकोट को रेड जोन घोषित किया है। स्वास्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया, इन जिलों में पॉजिटिव केस क्रमवार : 25, 56, 19, 22 हैं। इस आधार पर यहां लॉकडाउन 2:0 में कोई ढील नहीं मिलेगी। प्रशासन सील इलाकों में डोर टू डोर सर्वे व रैपिड टेस्ट करेगा। मूलभूत सुविधाएं भी प्रशासन देगा। ओरेंज जोन में रखे जिलों में भी किसी आर्थिक गतिविधि की इजाजत नहीं होगी। वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस के 5 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 191 हो गया।
पटियाला में महिला व उसके दोनों बच्चे पॉजिटिव आए
रविवार को पटियाला में महिला (45) व उसके दोनों बच्चे (26 व 22) पॉजिटिव आए जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे। पठानकोट में दो पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें एक मृतक पॉजिटिव राजरानी के संपर्क से है। दूसरा ऑटो ड्राइवर है। हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। सूबे में कुल 5193 संदिग्ध केसों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 4404 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लुधियाना में 844 संदिग्ध केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 668 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जालंधर में सोमवार को 15 रैपिड टेस्ट में से 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई, दो की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।
56 केस के साथ मोहाली सूबे का बड़ा हॉट स्पॉट बना
स्वास्थ्य विभाग अनुसार मोहाली जिले में 2 लोगों की मौत और 5 लोगों के ठीक हो जाने के साथ कुल 56 मरीजों के साथ राज्य का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। जालंधर में 2 लोगों की मौत और 4 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक कुल 25 केसों की पुष्टि हुई है। पठानकोट में 22 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि नवांशहर के 19 मरीजों में से एक की मौत और 15 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्कृष्ट सेवा देने वाले 25 पुिलस कर्मी डीजीपी ऑनर के लिए चुने
कोविड-19 के विरुद्ध उत्कृष्ट सेवा देने वाले 25 पुलिस कर्मियों का ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी’ के लिए चयन किया गया है। इनमें 4 एसपी, 1 एएसपी, 1 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर, 4एसआई, 3 एएसआई, 2 हवलदार, 4 सिपाही शामिल हैं।
सूबे के सभी मेरिटोरियस स्कूल आइसोलेशन सेंटर
शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा, पंजाब के सभी मैरीटोरियस स्कूलों को संबंधित डीसी के हवाले कर दिया गया है। 10 स्कूल में मौजूद होस्टलों में 8346 बिस्तर मरीज़ों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
डेरा ब्यास ने मई तक सत्संग रद्द किए
डेरा ब्यास ने मई तक केे सत्संग रद्द कर दिए हैं। हिमाचल के सोलन में 9 व 10 मई जबकि डेरा ब्यास में 17,24 व 31 मई के सत्संग नहीं होंगे।
पड़ोसी राज्य
- हिमाचल– हिमाचल में 2 नए केस आने से आंकड़ा 35 हो गया है। कांगड़ा और चंबा जिले के रहने वाले हैं और दोनों ही 11 अप्रैल को पंजाब के जालंधर से गए हैं।
- हरियाणा –हरियाणा में सोमवार को 6 नए केस आए। यहां कुल आंकड़ा बढ़कर 194 हो गया है। नूंह में सबसे ज्यादा 3 केस आए। सोनीपत, पलवल व पंचकूला में 1-1 केस आया।