चंडीगढ़। कोरोना वायरय के कारण पंजाब में कर्फ्यू लागू है। इस हालात का कुछ मुनाफाखोर फायदा उठाने में लगे हुए हैं। ये लोग आवश्यक चीजों खासकर राशन की कालाबाजारी करने में जुट गए हैं। राल्य में आटे की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है। भले ही प्रदेश सरकार ने आटे की छह लाख थैली बांट दी हो, लेकिन दुकानदार आटे की कमी दिखाकर दो से पांच रुपये प्रति किलो ज्यादा वसूल रहे हैैं। इसका मुख्य कारण मोहल्ला स्तर पर आटा चक्की न चलने को बताया जा रहा है। यही नहीं पंजाब के विभिन्न जिलों में भी ब्रांडिड व नान ब्रांडिड आटा बेचने वालों ने भी लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। यब सब ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार ने ओपन मार्किट में गेहूं उपलब्ध करवा रखी है व सभी तरह की चक्कियां खुली है व आटा रुटीन में पीस रही है। इस तरह की शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने सभी जिला प्रमुखो को मामले की जांच करवाने व इसमें कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कारर्वाई करने की हिदायत दी है।
बिना ब्रांड वाले दस किलो आटे की थैली 250 से बढ़कर 300 की हुई
सबसे ज्यादा असर बिना ब्रांड वाले आटे पर पड़ा है। कर्फ्यू से पहले दस किलो आटे की जो थैली 250 से 260 रुपये में बिक रही थी वह अब 300 से 310 रुपये में बिक रही है। ब्रांडेड आटे की थैली में भी 20 से 40 रुपये की वृद्धि देखने को मिल रही है। बढ़ी हुई कीमत का सबसे बड़ा असर उस वर्ग पर पड़ रहा है जो सरकार की राशन वितरण सूची में शामिल नहीं है।
ब्रांडेड आटा की 310 रुपये वाली थैली 350 में बेच रहे दुकानदार
राज्य में बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो खुला आटा खरीदता था। कर्फ्यू के कारण बड़े स्तर पर आटा चक्की मालिक अपनी चक्की नहीं चला रहे हैैं। इस वजह से खुला आटा नहीं मिल रहा है और थैली में बिना ब्रांड वाले आटे की मांग बढ़ गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में ही कफ्र्यू से पहले जो थैली 230 रुपये में मिल रही थी वह अब 270 रुपये में मिल रही है। इसी प्रकार ब्रांडेड आटा की 310 रुपये में बिकने वाली थैली 350 रुपये में बिक रही है।
दुकानदार बता रहे आटे की कमी, छूट के बावजूद नहीं चल रही चक्की
गुरदासपुर जहां से पंजाब के तीन कैबिनेट मंत्री हैं वहां कर्फ्यू से पहले ब्रांडेड आटा की जो थैली 310 रुपये में मिलती थी वह 360 रुपये तक पहुंच चुकी है। इसी प्रकार बिना ब्रांड वाले आटे की 260 रुपये वाली थैली 280 रुपये में बिक रही है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु का कहना है कि पंजाब सरकार 240 रुपये प्रति थैली के हिसाब से आटा खरीद रही है। राज्य सरकार इस समय सबसे बड़ी खरीददार है। दस लाख थैली सरकार ने खरीदी है और छह लाख थैली बांटी जा चुकी है। दो लाख थैली का और ऑर्डर दिया गया है।
कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी : आशु
मंत्री आशु ने कहा कि आटा महंगा मिलने की जांच करवाई जाएगी। अगर कालाबाजारी जैसी बात सामने आई तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। राज्य में गेहूं की कमी नहीं है। आटा चक्की चलाने की इजाजत दी गई है। अगर कोई डर के मारे खुद ही चक्की न चलाए तो अलग बात है।