CBSE: 15 अप्रैल से लाइव स्ट्रीम से चलेगी छात्रों की एक्सरसाइज क्लास
फिट इंडिया मिशन ने बच्चों के ऑनलाइन सेशन के दौरान बीच में ब्रेक के लिए पांच मिनट के पांच कैप्सूल एक्सरसाइज सेशन बनाए हैं. इन्हें स्टडी के बीच में छात्र कर सकेंगे.
फिट इंडिया मिशन के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 अप्रैल से स्कूली बच्चों के लिए लाइव सेशन शुरू करेगा. बता दें कि ये सेशन फिट इंडिया के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही के एक सर्कुलर में कहा है कि कई स्कूलों ने पहले ही छात्रों के लिए ऑनलाइन या वर्चुअल कक्षाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन इस दौरान घर पर उनके शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य में निवेश करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
#LetsFightCoronaTogether #Students live fitness sessions for school going children @DrRPNishank @OfficeOfSDhotre @PIB_India @PIBHindi @HRDMinistry pic.twitter.com/9vr6B2BhJm
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 14, 2020
इस बारे में स्कूल प्रिंसिपलों को लिखे एक पत्र में सीबीएसई बोर्ड ने दावा किया है कि सभी लाइव सेशन डाउनलोड करने लायक हैं. फिर इन्हें बाद में प्रसारित करने के लिए वीडियो कैप्सूल के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है. ये सेशन सिर्फ छात्रों ही नहीं बल्कि शिक्षकों और माता-पिता के लिए भी उपयोगी होंगे. इसलिए उन्हें भी संलग्न किया जाएगा .फिट इंडिया मिशन ने कथित तौर पर ऑनलाइन सत्रों के बीच ब्रेक के लिए पांच मिनट के पांच कैप्सूल सेशन तैयार किए हैं. ये कैप्सूल स्कूलों द्वारा ऑनलाइन स्टडी सेशन के बीच चलेंगे.
बता दें कि लॉकडाउन को देखते हुए ज्यादातर स्कूल छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं. ये कक्षाएं तब तक ऑनलाइन चलेंगी जब तक कोरोनो वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता. अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने की घोषणा की है. ऐसे में बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है.