Lockdown: ओलंपियन बॉक्सर मनोज कुमार के घर पर भीड़ ने किया हमला, 4 साल की बच्ची फंसी

ओलंपियन मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने वालों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने ईंटों से हमला कर दिया. मनोज ने इसके बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) से पुलिस भेजने की अपील की.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण स्पोर्ट्स इवेंट थम गए हैं. आम आदमी से लेकर खिलाड़ी सभी घरों में रहने को मजबूर हैं. ज्यादातर लोग अपनी मर्जी से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. लेकिन कुछ उपद्रवी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे ही लोगों ने सोमवार को बॉक्सर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के घर पर तब हमला कर दिया जब उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी. इससे भड़के लोगों ने उल्टे इस बॉक्सर के घर पर हमला कर दिया. दो बार के ओलंपियन बॉक्सर ने इसके बाद ट्वीट कर हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) से पुलिस फोर्स भेजने की अपील की.

 

 

 

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके मनोज ने अपना सारा किस्सा ट्वीट कर बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय अनिल विज जी. मुझे आपकी सहायता की तुरंत आवश्यकता है. पूरे देश में lockdown लगा हुआ है और देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. मैं भी अपने परिवार के साथ गांव राजौंद में सरकार के आदेशों का पालन करते हुए घर पर ही मौजूद हूं. आज मैंने अपने घर की छत से देखा कि कुछ लोग इकट्ठे होकर गली में घूम रहे हैं तो मैंने उनको टोका कि आप लोग अपने घरों में रहो. इस पर इन सभी लोगों ने आक्रामक होकर हमारे घर पर ईंटो से हमला कर दिया.’

मनोज कुमार ने आगे लिखा, ‘मुझे पता चला कि यह लोग हर रोज इकट्ठे होकर नशा आदि करते हैं और बहुत सारे लोगों को लेकर अभी भी ईंटों से हमला कर रहे हैं. मेरी 4 साल की भतीजी उस घर में फंसी हुई है. आपसे प्रार्थना है कृपया तुरंत कार्रवाई करने की कृपा करें. यह लोग बहुत उपद्रवी किस्म के हैं और कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं. कृपया करके तुरंत पुलिस फ़ोर्स को भेजिए. ये लोग कानून को कुछ नहीं समझते और मेरे व मेरे परिवार को इस समय सहायता की आवश्यकता है. कृपया तुरंत संज्ञान लें.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.