मुंबई में सामने आए कोरोना के 150 नए केस, 9 लोगों की मौत के साथ अब तक 100 की गई जान
बीएमसी (BMC) के अनुसार मुंबई (Mumbai) में सोमवार को कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या बढ़कर 1,549 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है.
नई दिल्ली. देश में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 9,152 पहुंच गई है. इनमें से 308 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में सामने आए हैं. इनकी संख्या 2,064 है. वहीं मुंबई (Mumbai) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमितों (Covid 19) के 150 मामलों की पुष्टि हुई है. साथ ही मुंबई में 1 दिन में 9 लोगों की मौत हुई. बीएमसी के अनुसार मुंबई में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,549 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है.
बीएमसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को मुंबई में 259 कोरोना संदिग्ध सामने आए. शहर में इनकी संख्या बढ़कर 4,733 हो गई है. वहीं सोमवार को आर्थिक राजधानी में 43 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इनकी संख्या भी बढ़कर अब 141 हो गई है.
धारावी में 2 नए केस, अब तक 5 की मौत
#CoronavirusUpdates
As on 13-April, 4:00pm#NaToCorona https://t.co/b9k60FDiKb pic.twitter.com/TQtG2aL8bb— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 13, 2020
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. एक अधिकारी ने बताया, ‘महामारी कानून की धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत पहली अधिसूचना 25 मार्च को जारी हुई थी. यह अधिसूचना 14 अप्रैल तक वैध थी.’