हौसला अफजाई / अमरिंदर ने वीडियो कॉल पर एएसआई से पूछा- ज्यादा दर्द हो रहा है; जवाब में मुस्कुराहट देख कहा- आप सच में बहादुर हो

रविवार सुबह पटियाला में निहंगों ने कर्फ्यू पास मांगने पर हुए विवाद के बाद तलवार से एएसआई हरजीत सिंह की कलाई काटकर अलग कर दी थी पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने 7.30 घंटे तक ऑपरेशन करके कलाई को वापस जोड़ दिया, उम्मीद है अगले 6 महीने में हाथ काम करने लगेगा

पटियाला. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती एएसआई हरजीत सिंह से वीडियो कॉल पर बात की। सीएम ने डॉक्टरों द्वारा की गई सफल सर्जरी पर खुशी जताई। साथ ही विश्वास जताया कि इस घटना से जल्द उबरकर घर पहुंचेंगे। सीएम ने हरजीत से यह भी कहा कि पूरे राज्य को उन पर गर्व है। कैप्टन ने जब हरजीत से पूछा कि क्या दर्द हो रहा है तो एएसआई ने हंसकर कहा- हां दर्द तो है। कैप्टन ने कहा कि आप सच में बहादुर हो जो अब भी हंस रहे हो। दरअसल, रविवार सुबह पटियाला में निहंगों ने कर्फ्यू पास मांगने पर हुए विवाद के बाद तलवार से एएसआई हरजीत सिंह की कलाई काटकर अलग कर दी थी। इसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने 7.30 घंटे तक ऑपरेशन करके कलाई को वापस जोड़ दिया है।

सीएम ने अपने परिचित के साथ हुई इस तरह की घटना का अनुभव सुनाया

मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉलिंग के दौरान हरजीत की मुस्कुराहट दर्द को मात देती नजर आई। इसके बाद सीएम ने उन्हें इसी तरह हंसते-मुस्कुराते रहने की बात कही। उन्होंने हरजीत से कहा कि किसी भी जरूरत के बारे में बिना किसी झिझक के बता देना। एएसआई को प्रेरित करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने उन्होंने अपने एक परिचित धर्मेंद्र सिंह जो पटियाला में ही रहते हैं, का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले मिस्त्री का काम करने वाले धर्मेंद्र का हाथ भी काम करते समय ऐसे ही कटकर अलग हो गया था, लेकिन पटियाला के डॉक्टरों ने उसका ऐसा ऑपरेशन किया कि वो आज बिल्कुल ठीक है, इसलिए आप भी हौसला रखो और जल्द ठीक हो जाओगे। कैप्टन ने कहा कि वह भगवान से अरदास करेंगे कि वह जल्द तंदरुस्त हो जाए।

साढ़े 7 घंटे की सर्जरी कर एएसआई की कटी कलाई जोड़ी डॉक्टरों ने

चंडीगढ़. चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने साढ़े सात घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद एएसआई की कटी हुई कलाई को जोड़ दी है। डॉक्टरों की पूरी टीम को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब डीजी ने सैल्यूट किया है। चंडीगढ़ पीजीआई डायरेक्टर प्रो. जगतराम ने भी इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी बताया है और डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी। दरअसल, पटियाला में रविवार सुबह कर्फ्यू पास मांगने भड़के निहंगों ने वहां तैनात एएसआई हरजीत सिंह को तलवार मारकर उनका हाथ काट दिया था। एएसआई और कटी कलाई को पीजीआई लाया गया था। यहां प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के अलावा अन्य सीनियर डॉक्टर्स ने 7 घंटे 30 मिनट की सर्जरी के बाद हरजीत की कलाई जोड़ा। हालांकि, इसमें सिस्टम की तेजी भी बेहद महत्वपूर्ण रही है। पटियाला में वारदात होते ही पीजीआई में इसकी जानकारी दे दी गई थी। घायल एएसआई के आने से पहले ही प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया टीम गठित कर दी गई थीं। एएसआई के अस्पताल पहुंचते ही सर्जरी शुरू कर दी गई थी।

क्या हुआ था?

दरअसल, रविवार को सुबह करीब सवा 6 बजे पटियाला में 5 निहंग एक गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी में पहुंचे थे। यहां मंडी स्टाफ ने इनकी गाड़ी रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। पास न होने पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ से झगड़ा किया और अपनी गाड़ी से बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। इसके बाद वहां तैनात पुलिस ने निहंगों की गाड़ी को घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोकी, तलवार लिए निहंगों ने हमला कर दिया। इसी हमले में एक निहंग ने तलवार से एएसआई की कलाई काट दी। कलाई अलग होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद निहंग करीब 20 किलोमीटर दूर जाकर एक गुरुद्धारे में छिए गए। वहां कंमाडो कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.