COVID-19: UP में 15 अप्रैल से शुरू हो सकती है फूड डिलीवरी और ऑनलाइन रजिस्ट्री
कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत हो सकती है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड-19 (COVID-19) से जंग जीतने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने खास रणनीति बनाई है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जल्द ऑनलाइन कारोबार शुरू हो सकता है. इसके लिए सीएम के साथ हुई एक बैठक में सहमति बन चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, 15 अप्रैल से यूपी में ऑनलाइन कारोबार शुरू हो सकते हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत हो सकती है. इसके साथ ही यहां के सभी रेस्टोरेंट खाने की होम डिलीवरी का ऑर्डर ऑनलाइन ले सकेंगे.
सूत्रों का दावा है कि 15 अप्रैल से सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो जाएगा. इसी दिन योगी सरकार के सभी मंत्री अपने कार्यालयों में कामकाज संभाल लेंगे. शुरुआत में प्रमुख सचिव से लेकर अनुसचिव स्तर तक के अधिकारी ही कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
15 अप्रैल से शुरू होगी गेंहू की खरीद
इसके अलावा किसानों के लिए भी बड़ी खबर है. यूपी में 15 अप्रैल से ही गेंहू के खरीद की शुरुआत होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए हैं.
यूपी के 41 जिलों में फैला संक्रमण, संक्रमितों की संख्या 480 पहुंची
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 480 हो गई. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480 है जो 41 जिलों से हैं. उन्होंने बताया कि नमूनों की व्यवस्था में काफी प्रगति हुई है. शनिवार को 1,640 नमूनों की जांच की गई. शुरू में डेढ सौ से दो सौ नमूनों की जांच रोज हो पा रही थी, जिसे बढ़ाकर 800 किया गया था. अब यह आंकड़ा 1,600 को पार कर गया है. जल्द ही 2,000 से अधिक नमूनों की जांच की सुविधा होगी.