कोरोना: नर्स बिना PPE के कर रही थी मरीज का इलाज, संक्रमित होकर कोमा में गई
ब्रिटेन (Britain) की एक नर्स बिना PPE के मरीज का इलाज करने के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में एक बहादुर नर्स (nurse) की हैरतअंगेज कहानी सामने आई है. उस नर्स को करोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमित मरीज का इलाज करने के दौरान PPE नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद उसने अपने काम को चुना और मरीज की सेवा में दिनरात लगी रही. अब उस नर्स को खुद वायरस का संक्रमण हो गया है. नर्स जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
ब्रिटेन में एनएचएस नर्स बेकी उशेर को हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. 38 साल की नर्स कोमा में है और उसे सांस देने के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है.
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक नर्स बेकी को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट नहीं दिया गया था. इसके बावजूद वो वायरस से संक्रमित की देखभाल में लगी थी. इसी दौरान वो वायरस की चपेट में आ गई. उन्हें डियूसबरी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एक बहादुर नर्स की दर्दनाक कहानी
मेडिकल स्टाफ बता रहे हैं कि उन्हें पता नहीं था कि मरीज को कोरोना का संक्रमण है. नर्स दो दिनों तक उसकी सेवा में लगी रही. 5 अप्रैल को उसे तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत हुई. इसके बाद 7 अप्रैल को नर्स को वेस्ट यॉर्क्स के अपने घर में सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
नर्स के पार्टनर मार्टिन पार्कर ने 111 की इमरजेंसी सेवा को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद नर्स को वेकफिल्ड के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. बेकी के परिवारवाले गमजदा हैं. उन्हें इस बात का दुख है कि वो उसे देखने हॉस्पिटल भी नहीं जा सकते क्योंकि वहां उनके संक्रमित होने का खतरा है. बताया जा रहा है कि नर्स की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
नर्स के ठीक होने के लिए की जा रही दुआ
नर्स की बहन केली ने उसे फाइटर बताया है. केली का कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उसने दूसरों के लिए अपनी जान को खतरे में डाल दिया. केली ने बताया कि बेकी के पास उस वक्त पीपीई नहीं था. अब सभी हेल्थ वर्कर्स को पीपीई उपलब्ध करवाया गया है.
ऐसे मामले की जानकारी उस वक्त लगी जब ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने एनएचएस के 19 हीरो के बारे में बताया, जिनकी कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान जान चली गई.
नर्स की बहन केली ने बताया है कि सबसे दुखद बात ये है कि हम उसे देखने भी नहीं जा सकते. हमारे परिवार वाले भी उसे देखने नहीं जा सकते. मैं डर है कि हम कहीं उसे दोबारा न देख पाएं.
केली ने बताया है कि बेकी चंचल है, उसका दिल सोने सा है. वो बहुत जिद्दी और एक फाइटर की तरह है. वो काफी पॉपुलर है. उसके सारे दोस्त उसके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वचह से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है. लॉकडाउन में होने के बावजूद ब्रिटेन में वायरस संक्रमण के 80 हजार मामले सामने आए हैं.