कोरोनावायरस से देश में 239 लोगों की मौत, 24 घंटों में 40 लोगों की गई जान और 1,035 नए मामले आए

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं.

0 1,000,271
  • 9 अप्रैल को 813, 10 अप्रैल को 871 और 11 अप्रैल को 854 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • देश के पांच राज्यों- महाराष्ट्र, प.बंगाल, तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले और 40 मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को देश में 854 नए केस मिले। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में संक्रमितों की संख्या 800 के पार गई है। इससे पहले 9 अप्रैल को 813 और 10 अप्रैल को 871 मरीज बढ़े थे। कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 453 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 हजार 761 मरीज हैं, तो वहीं दिल्ली में 1 हजार 069 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। राहत की खबर ये भी है देश में अब मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। बीते दो दिन में 337 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। 10 अप्रैल को 151 और 11 अप्रैल को 186 मरीज ठीक हुए।

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे तक देश में 8 हजार 356 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 367 का इलाज चल रहा है। 715 ठीक हुए हैं और 242 की मौत हो चुकी है।

कल कहां कितने मामले सामने आए?
शनिवार को महाराष्ट्र में 187, दिल्ली में 166, राजस्थान में 139, गुजरात में 90 और मध्यप्रदेश में 78 नए केस मिले। वहीं, कर्नाटक में 8, झारखंड और हरियाणा में 3-3 और बिहार में 4 मामले सामने आए।

पांच दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
10 अप्रैल 871
11 अप्रैल 854
9 अप्रैल 813
5 अप्रैल 605
4 अप्रैल 579

25 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

कोरोनावायरस अब तक देश के 25 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के सात केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य/यूटी कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1761 111 208
तमिलनाडु 969 10 44
दिल्ली 1069 14 27
तेलंगाना 503 12 96
राजस्थान 700 8 116
मध्यप्रदेश 529 41 39
उत्तरप्रदेश 452 4 45
आंध्रप्रदेश 405 6 10
केरल 373 3 143
गुजरात 868 19 44
कर्नाटक 215 6 39
जम्मू-कश्मीर 224 4 6
हरियाणा 179 4 36
पंजाब 158 12 20
पश्चिम बंगाल 126 7 16
बिहार 64 1 18
ओडिशा 54 1 12
उत्तराखंड 35 0 5
असम 29 1 0
हिमाचल प्रदेश 32 2 8
चंडीगढ़ 19 2 7
छत्तीसगढ़ 25 0 10
लद्दाख 15 0 11
झारखंड 17 1 0
अंडमान-निकोबार 11 0 10
गोवा 7 0 5
पुडुचेरी 7 0 1
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0

Leave A Reply

Your email address will not be published.