3 जमातियों से मेरठ का हॉटस्पॉट बना देहली गेट, सील करने गई पुलिस पर पथराव

मेरठ (Meerut) के हॉटस्पॉट देहली गेट (Dehli Gate) के जली कोठी (Jali Kothi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद इलाके को सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दिल्ली गेट के दरोगा घायल हो गए हैं.

0 999,149

मेरठ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) शहर के अत्यन्त संवेदनशील थाना क्षेत्र देहली गेट (Dehli Gate) के जली कोठी में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद इलाके को सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दिल्ली गेट के दरोगा घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक कई थानों के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

दरी वाली मस्जिद में रुके थे 3 जमाती
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कुछ उपद्रवियों ने इलाका सील करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी. इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दिनेश शुक्ला के अनुसार महाराष्ट्र से जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन प्रतिनिधि 24 फरवरी को मेरठ आए थे. वे दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में जली कोठी के पास दरी वाली मस्जिद में रुके हुए थे.

सिटी मजिस्ट्रेट हो गए घायल

लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही केंद्र सरकार
गौरतलब है कि केंद्र सरकार कोविड-19 के कारण लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के ज्यादातर राज्यों के अनुरोध पर विचार कर रही है. सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के कारण उत्पन्न स्थिति पर शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, जिसमें ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन दो सप्ताह तक बढ़ाने का आग्रह किया.

अमरिंदर सिंह और केजरीवाल ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव
सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘अधिकांश राज्यों ने लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया था और सरकार इस अनुरोध पर विचार कर रही है.’ प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर संवाद के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को कम से कम एक पखवाड़े के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने बैठक में बताया कि पंजाब सरकार ने एक मई तक कर्फ्यू लगाए रखने या पूरी तरह बंद लागू करने का पहले ही निर्णय ले लिया है. सभी शिक्षण संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे.

इन मुख्यमंत्रियों ने लिया भाग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में शनिवार को सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए. संवाद में मुख्यमंत्रियों में पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल, तेलंगाना के के. चंद्रशेखर राव, बिहार के नीतीश कुमार आदि ने हिस्सा लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.