- राज्य के 22 में से 15 जिलों में अब तक कुल 151 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और इनमें से 11 की मौत हो चुकी
- संगरूर में एक जमाती के पॉजिटिव मिलने के बाद दो दिन से दहशत का माहौल, गांव दहलीज कलां सील, यहीं ठहरे थे जमाती
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस COVID-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना के 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है। इनमें से 12 लाेगों की मौत हो चुकी है। बठिंडा में अस्पताल में भर्ती एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। मोहाली में पिछले दिनों दम तोड़ने वाली महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 22 में से 15 जिलों में अब तक कुल 151 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और इनमें से 11 की मौत हो चुकी है। इन हालात से निपटने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का शनिवार को 18वां दिन है, वहीं राज्य सरकार इससे 2 दिन पहले ही लगाए गए कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला कर चुकी है, जिसकी अवधि पहले 14 अप्रैल तक था। इसके बाद विभिन्न शहरों में स्पेशल नाके लगाकर सख्ती बढ़ाई जा रही है तो इसी के साथ राज्य में मास्क पहनकर चलना लाजमी कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने नोटिफिेकेशन भी जारी कर दिया है और मास्क नहीं पहनने का सबसे पहला मामला लुधियाना में दर्ज हुआ है।
राज्य में अब तक 12 मरीजों की मौत, मोहाली में 8 अप्रैल को मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
मोहाली स्थित आस्था एनक्लेव में 74 साल की महिला की आठ अप्रैल को मौत हो गई थी। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस महिला को पहले निगेटिव बताकर घर भेज दिया था। मोहाली में कोरोना से यह दूसरी मौत है। उधर, बठिंडा के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल 75 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। सेहत विभाग ने उसके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
राज्य में कोरोना वायरस के 20 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 10 मोहाली के जवाहरपुर गांव के हैं। इनमें सात महिलाएं, दो पुरुष व डेढ़ साल का ब’चा है। इस गांव में अब तक 32 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जबकि पूरे मोहाली जिले में 48 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
तब्लीगी जमात का कोई नया केस नहीं, मोहाली में 10, पठानकोट में आठ, जालंधर में 1 केस
इसके अलावा पठानकोट में आठ और जालंधर में एक पॉजिटिव केस सामने आया। पंजाब में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 151 पहुंच गई है। इनमें 27 जमाती हैं। शुक्रवार को जमात से संबंधित कोई केस नहीं आया। राज्य में कोराना से मौत की औसत 7.94 फीसद है, जो राष्ट्रीय औसत 3.41 से करीब ढाई गुना ज्यादा है।
बठिंडा में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई, शहर के एंट्री प्वाइंट पर स्पेशल नाके लगाकर हो रही चेकिंग
कर्फ्यू की अवधि बढ़ने के बाद बठिंडा में भी पुलिस ने सख्ती करदी है। अब पुलिस ने शहर के अलावा शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर स्पेशल नाके लगाकर शहर में दाखिल होने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही दाखिल होने दिया जा रहा है और बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़कर ओपन जेल में भेजा रहा है।
जालंधर: प्रशासनिक आदेश को ताक पर रख खुल रही दुकानों पर उमड़ रही भीड़
पुलिस प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाकर शनिवार को कोट किशन चंद में सामान्य दिनों की तरह दुकानें सजी। यहां पर फल-सब्जी की दुकानों से लेकर करियाना और कपड़े से लेकर जूतों की दुकानें भी सज गई। न तो इन्हें बंद करवाने के लिए प्रशासन ने पहल की व ही लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना की। यही स्थिति सौदा गेट की गलियों, अटारी बाजार के साथ लगते मोहल्लों व तेल वाली गली की भी रही। जहां पर खोली गई दुकानों से लोगों ने सामान की खरीदारी की।
पंजाब में अब तक की स्थिति
जिला पॉजिटिव मौत
- मोहाली- 48- 2
- नवांशहर- 19- 1
- पठानकोट- 15- 1
- जालंधर- 12- 1
- अमृतसर- 11- 2
- मानसा- 11- 0
- लुधियाना- 10- 2
- होशियारपुर- 7- 1
- मोगा- 4- 0
- रूपनगर- 3- 1
- फतेहगढ़ 2- 0
- फरीदकोट- 2- 0
- बरनाला- 2- 1
- पटियाला- 1- 0
- संगरूर- 2- 0
- कपूरथला- 1- 0
- मुक्तसर- 1- 0
———————————–
कुल- 151- 12
ठीक हुए- 20
नए केस- 20
मौजूदा पॉजिटिव- 120